Search

हजारीबाग : दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, 4 गाड़ी जलकर खाक

Hazaribagh : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई है. इस दौरान आग ने दो अन्य गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. यह घटना बुधवार की बरही चौक पर हुई है. जहां दो ट्रकों की टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई.  देखते ही देखते आग ने दोनों ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रकों के ड्राइवर कूद कर भाग निकले. इसी बीच आग सड़क किनारे रखे करीब 20 प्लास्टिक के ड्रम तक पहुंच गई और उन्हें भी अपनी चपेट में लिया. धीरे-धीरे आग बगल में खड़ी पिकअप वैन और मारुति वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया. चारों गाड़ियां आग लगने से खाक हो गई.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एक ट्रक पर कोयला लोड था और दूसरे पर पत्थर. दोनों  ट्रकों की टक्कर के बाद लगी आग कोयले तक जा पहुंची और वो भयावह हो गई.

चारों गाडियां जलकर हुई खाक

 चार गाड़ियों में आग लगने की वजह से दमकल की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जबतक आग पर काबू पाया जाता, तब तक चारों गाड़ी जलकर राख हो गया था. आग की लपटें बगल के घरों तक पहुंचने लगी थी. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलने से बचाया गया.

[wpse_comments_template]

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp