Ranchi : पहाड़ी मंदिर के पास हथियार की खरीद बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कांके के रहने वाले अनिल गाड़ी और आकाश मिर्धा को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया गया.
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसएसपी ने कहा कि दोनों युवकों ने आकाश कुमार वर्मा उर्फ बालकटी शास्त्री चौक मधुकम थाना सुखदेवनगर और संदीप कुमार प्रसाद उर्फ धाबूस गंगानगर मधुकम सुखदेवनगर से हथियार खरीदने की बात स्वीकार की.
आगे इनके द्वारा बताया गया कि दोनों कांके क्षेत्र में जमीन का कारोबार करते हैं. इसलिए ये दोनों हथियार और 30 गोली का व्यवस्था करने के लिए पहाड़ी मंदिर के पास पहुंचे थे.
Leave a Comment