Search

उद्धव गुट की शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनाव मिल कर साथ लड़ें : शरद पवार

Kolhapur : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने की वकालत की है. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि शिवसेना में विभाजन के बावजूद जमीन पर काम करने वाले ज्यादातर शिवसैनिक उद्धव ठाकरे के साथ है. पवार ने कहा कि विभाजन के बाद भले ही विधायक और सांसद एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के साथ चले गये हैं, लेकिन जब चुनाव होगा तो वे भी जनता का रुख जानेंगे. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-is-penance-for-us-cant-say-anything-on-political-profit-loss/">भारत

जोड़ो यात्रा हमारे लिए तपस्या है, राजनीतिक नफा-नुकसान पर कुछ कह नहीं सकता, हिंदुस्तान में डर फैलाया जा रहा है : राहुल

शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ लिया था

याद करें कि वर्ष 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद की वजह से शिवसेना ने अपनी पुरानी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ लिया था और राकांपा - कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की राज्य में सरकार बनाई थी. पिछले साल जून में शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के ज्यादातर विधायकों के बगावत करने के बाद महाराष्ट्र सरकार गिर गयी थी. गठबंधन के सवाल पर पवार ने कहा, कांग्रेस, राकांपा और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना की समझ है कि (लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए) उन्हें साथ मिलकर काम करना चाहिए. इसे भी पढ़ें :  सपा">https://lagatar.in/furious-with-the-arrest-of-sp-it-cell-chief-akhilesh-yadav-reached-the-police-headquarters-said-i-will-not-drink-your-tea-may-be-you-give-me-poison/">सपा

IT Cell के चीफ की गिरफ्तारी से भड़के अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे, कहा, तुम्हारी चाय नहीं पीऊंगा, जहर दे दोगे तो…

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अगले साल अक्टूबर में होने की संभावना है

पवार ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी और कुछ अन्य समूहों को शामिल किया जाना चाहिए. लेकिन हम चर्चा कर रहे हैं. हमने कई मुद्दों पर मिलकर फैसला लिया है और इसलिए इसको लेकर कोई समस्या नहीं है. राकांपा प्रमुख ने पिछले साल भी कहा था कि एमवीए गठबंधन को मिलकर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए. जान लें कि लोकसभा चुनाव April-May 2024 में होने हैं और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अगले साल अक्टूबर में होने की संभावना है.

अनुमान था कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं

ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में अनुमान जताया था कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं और इसलिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा था. महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच चल रहे सीमा विवाद पर पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभिन्न दलों के साथ बैठक की थी. उन्होंने कहा कि इस देश के शीर्ष कानूनविदों की सेवा को लेकर इस मामले में राज्य के पक्ष को मजबूती से अदालत के समक्ष रखना चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp