Search

ऑफलाइन ही होंगी वीमेंस कॉलेज में यूजी-पीजी के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं

  Vikash Ranchi : रांची वीमेंस कॉलेज में यूजी और पीजी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से ही ली जाएंगी. जुलाई के पहले हफ्ते से यूजी और पीजी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं. ऐसे में यूजी और पीजी फाइनल सेमेस्टर की छात्राएं लगातार विरोध कर रही हैं. वहीं कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि जब सभी महत्वपूर्ण परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और कुछ परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में लिया गया है, तो यूजी और पीजी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन क्यों ली जा रही है. छात्राओं ने परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग रखी है. ़

इसे भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड">https://lagatar.in/%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d/93639/">गर्लफ्रेंड

की वजह से दोस्ती में पड़ी दरार, एक ने दूसरे को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार

राज्य सरकार के फैसले का यूनिवर्सिटी को इंतजार

वहीं रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शमशुन नेहर का कहना है कि परीक्षाओं को लेकर छात्र हित में फैसला लिया जाएगा. जब तक रांची यूनिवर्सिटी की तरफ से ऑनलाइन परीक्षा लेने का फैसला नहीं आता है, तब तक पूर्व का फैसला मान्य रहेगा. इधर कुलपति डॉ कामिनी कुमार के अनुसार यूजी और पीजी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा संसाधन की अभाव की वजह से ऑनलाइन लेना संभव नहीं है. ऐसे में यूजीसी ने पूर्व की गाइडलाइन रद्द कर दी थी. फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद ही छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला होता है. ऐसे में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराने का निर्णय सही नहीं होगा. कुलपति ने कहा कि यूजी और पीजी की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं का फैसला राज्य सरकार पर निर्भर करता है. कोविड गाइडलाइन के अनुसार परिस्थिति के अनुसार फैसला लिया गया. यूनिवर्सिटी की तरफ से जल्द राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन.

इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/bjp-attacked-rahuls-white-paper-sambit-patra-said-congress-tried-to-derail-the-fight-against-corona/93648/">राहुल

के श्वेत पत्र पर भाजपा ने हल्ला बोला, संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को पटरी से उतारने की कोशिश की

छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा था ज्ञापन

एनएसयूआई के नेतृत्व में सोमवार को यूजी और पीजी की फाइनल सेमेस्टर की छात्राओं ने प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद छात्राओं को वीमेंस कॉलेज रांची की प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया था कि कोविड 19 के संक्रमण और परिस्थिति को देखते हुए छात्र हित में फैसला लिया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp