Kiev : रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया है. यूक्रेन के मुताबिक, कीव समते अन्य शहरों पर 75 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं. वहीं राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के दफ्तर पर भी हमला किया गया. स्थानीय मीडिया का कहना है कि राष्ट्रपति का दफ्तर धमाका कर उड़ा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस सीधा जेलेंस्की पर अटैक करना चाहता है. इसीलिए उसने सेंट्रल कीव स्थित उनके दफ्तर पर हमला किया. हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/latehar-babita-devi-is-missing-for-6-days-relatives-issued-number-and-appealed-to-give-information/">लातेहार
: 6 दिनों से लापता है बबिता देवी, परिजनों ने नंबर जारी कर जानकारी देने की अपील की
: 6 दिनों से लापता है बबिता देवी, परिजनों ने नंबर जारी कर जानकारी देने की अपील की
जेलेंस्की ने इन हमलों को आतंकी साजिश बताया
रूस के हमलों से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. कीव के अलावा खमेलनयट्स्की, झयटोमयर और लवीव को भी रूस ने निशाना बनाया है. कीव के मेयर ने कहा है कि सेंट्रल कीव में रूस ने मिसाइल अटैक किए. जेलेंस्की के दफ्तर के पास भी मिसाइल गिरी है. क्रीमिया पुल पर हमले को रूसी राष्ट्रपति ने आतंकी घटना करार दिया था. अब यूक्रेन पर इस तरह के हमले के बाद जेलेंस्की भड़के हैं. उन्होंने इन हमलों को आतंकी साजिश बताया है. जेलेंस्की ने कहा, हम आतंकियों से जूझ रहे हैं. दर्जनों रॉकेट और ईरानी आत्मघाती ड्रोन से हमला किया जा रहा है. उन्होंने हमले का ऐसा समय चुना है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा नुकसान किया जा सके.
Quite something for Zelensky to deliver address by presidential administration as Russia rains missiles down on Kyiv. “This morning is difficult. We are dealing with terrorists. Dozens of missiles, Iranian drones.” Russia targeting energy infrastructure and people, he says. pic.twitter.com/SU1oOJ7AGb
">https://t.co/SU1oOJ7AGb">pic.twitter.com/SU1oOJ7AGb
— Andrew Roth (@Andrew__Roth) October">https://twitter.com/Andrew__Roth/status/1579390849762623488?ref_src=twsrc%5Etfw">October
10, 2022
Quite something for Zelensky to deliver address by presidential administration as Russia rains missiles down on Kyiv. “This morning is difficult. We are dealing with terrorists. Dozens of missiles, Iranian drones.” Russia targeting energy infrastructure and people, he says. pic.twitter.com/SU1oOJ7AGb
">https://t.co/SU1oOJ7AGb">pic.twitter.com/SU1oOJ7AGb
— Andrew Roth (@Andrew__Roth) October">https://twitter.com/Andrew__Roth/status/1579390849762623488?ref_src=twsrc%5Etfw">October
10, 2022
लोगों से अपील, घर के अंदर ही रहें
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद एक वीडियो जारी करके अपने देश के लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि रूस आतंकी हमला कर रहा है, इसलिए घर के अंदर ही रहें. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि उनके दफ्तर के पास हमला किया गया है. उन्होंने कहा, रूस दो जगहों को टारगेट कर रहा है, एक है एनर्जी फैसिलिटी और दूसरा यूक्रेन के लोग.
नेशनल यूनिवर्सिटी के पास भी मिसाइल अटैक
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल कीव एक ऐतिहासिक जगह है और यहां कई सरकारी दफ्तर हैं. रूस ने यहीं पर हमला किया है. दावा किया गया है कि कीव में नेशनल यूनिवर्सिटी के पास भी मिसाइल अटैक किया गया है. हमला सुबह 8 बजे के करीब ही किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अटैक के बाद कई जगहों पर लोगों के शव सड़क पर पड़े पाए गए. इसके अलावा लोगों के घरों की कांच की खिड़कियां टूट गईं और वाहनों में आग लग गई.
इसे भी पढ़ें- नक्सल">https://lagatar.in/instructions-to-complete-rcpwe-scheme-in-naxal-affected-areas-by-2023/">नक्सल
प्रभावित इलाकों में RCPWE स्कीम 2023 तक कंप्लीट करने का निर्देश [wpse_comments_template]
प्रभावित इलाकों में RCPWE स्कीम 2023 तक कंप्लीट करने का निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment