Ukrainian President Zelenskiy turns down U.S. request to evacuate Kyiv, saying: "I need ammunition, not a ride" - AP
— BNO News (@BNONews) February">https://twitter.com/BNONews/status/1497431737567268868?ref_src=twsrc%5Etfw">February
26, 2022
हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं
इससे पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव से एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं. इससे पहले जारी एक और वीडियो में भावुक अपील करते हुए जेलेंस्की ने कहा, मैं यूक्रेन में हूं और मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं. हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार भी उनके दूसरे टारगेट पर है. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-vetoed-the-condemnation-motion-in-unsc-india-and-china-did-not-vote-the-strategic-equation-of-asia-europe-will-change/">Russia-Ukrainedispute : UNSC में निंदा प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, भारत और चीन ने नहीं किया वोट, एशिया-यूरोप के सामरिक समीकरण बदलेंगे!
यूक्रेन के पड़ोसी देशों में सैन्य बल तैनात करेगा नाटो
यूक्रेन में जारी जंग के बीच नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि गठबंधन यूक्रेन के पड़ोस में हजारों सैनिकों को तैनात कर रहा है जो युद्ध के लिए तैयार हैं. कहा कि रूस के हमले वह यूक्रेन को हवाई सुरक्षा और हथियार भेजना जारी रखेगा. यूक्रेन में रूस के हमले के तीसरे दिन आज कीव से आ रही खबरों के अनुसार वहां रूसी सैनिकों ने हमला तेज कर दिया है. यहां रूसी फौज दाखिल हो चुकी है. कई जगहों पर बमबारी हो रही है. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraines-president-zelensky-pleads-for-international-help-kiev-stunned-by-the-explosions/">यूक्रेनके राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय मदद के लिए लगायी गुहार, विस्फोटों से दहला कीव

Leave a Comment