Search

यूक्रेनी राष्ट्रपति  जेलेंस्की ने कीव से भागने का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकराया, मांगे हथियार

Ukraine kiev: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कीव में ही रहेंगे और देश की रक्षा करेंगे. खबर है कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के कीव से निकलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. साथ ही हथियार  मांगे हैं. जानकारी के अनुसार अमेरिका ने जेलेंस्की को कीव से बाहर निकलने में मदद करने का प्रस्ताव दिया था कि लेकिन उन्होंने(जेलेंस्की) इस ऑफर को ठुकरा दिया है. जेलेंस्की ने जवाब दिया कि यहां जंग हो रही है, मुझे हथियार चाहिए, सवारी नहीं. एक वरिष्ठ अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने यह जानकारी दी. दरअसल, अमेरिका की ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति को ये ऑफर मिला था कि वह देश छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने साफ शब्दों में इस बात से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं, आपको मेरी मदद करनी है तो मुझे हथियार दीजिए, गोला बारूद दीजिए.

हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं

इससे पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव से एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.  इससे पहले जारी एक और वीडियो में भावुक अपील करते हुए जेलेंस्की ने कहा, मैं यूक्रेन में हूं और मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं. हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले  टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार भी उनके दूसरे टारगेट पर है. इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-vetoed-the-condemnation-motion-in-unsc-india-and-china-did-not-vote-the-strategic-equation-of-asia-europe-will-change/">Russia-Ukraine

dispute : UNSC में निंदा प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, भारत और चीन ने नहीं किया वोट, एशिया-यूरोप के सामरिक समीकरण बदलेंगे!

यूक्रेन के पड़ोसी देशों में सैन्य बल तैनात करेगा नाटो

यूक्रेन में जारी जंग के बीच नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि गठबंधन यूक्रेन के पड़ोस में हजारों सैनिकों को तैनात कर रहा है जो युद्ध के लिए तैयार हैं. कहा कि रूस के हमले वह यूक्रेन को हवाई सुरक्षा और हथियार भेजना जारी रखेगा.  यूक्रेन में रूस के हमले के तीसरे दिन आज कीव से आ रही खबरों के अनुसार  वहां रूसी सैनिकों ने हमला तेज कर दिया है. यहां रूसी फौज दाखिल हो चुकी है. कई जगहों पर बमबारी हो रही है. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraines-president-zelensky-pleads-for-international-help-kiev-stunned-by-the-explosions/">यूक्रेन

के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय मदद के लिए लगायी गुहार, विस्फोटों से दहला कीव

पुतिन  यूक्रेनी फौज को तख्तापलट के लिए उकसा रहे हैं

रूसी राष्ट्रपति पुतिन वहां की फौज को तख्तापलट के लिए उकसा रहे है. लेकिन यूक्रेन के सैनिक रूसी हमले का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. सेना का जोश बढ़ाने के लिए वहां के सांसद भी राइफल उठाए नजर आ रहे हैं. यूक्रेन के सांसद युराश एक विडियो में AK-47 राइफल उठाये दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूस का जवाब देने के लिए वह भी पूरी तरह से तैयार हैं. रूस की एक महिला सांसद किरा रुडिक ने भी ट्विटर पर कलाश्निकोव राइफल के साथ तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि मैंने कलाश्निकोव को चलाना सीखा है और मैं निहत्थी भी लड़ने के लिए तैयार हूं. हमारी महिलाएं भी पुरुषों की तरह अपनी सरजमीं की रक्षा के लिए तैयार हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp