Ranchi : नामकोम प्रखंड स्थित उलीडीह गांव को नया खेल मैदान उपलब्ध कराए गए.इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा,भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा के नवनिर्मित फुटबॉल मैदान का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा ने किया.
इस दौरान दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन कराया गया. इस मौके पर अध्यक्ष अशोक मुंडा ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से फुटबॉल मैदान की मांग कर रहे थे. इसके लिए फुटबॉल मैदान का चयन भी कर लिया गया था. लेकिन पैसे का अभाव था. इसकी वजह से मैदान का सौंदर्यीकरण नहीं हो सका था.
राज्यसभा सांसद डॉ.प्रदीप वर्मा पहल पर तैयार हुआ फुटबॉल मैदान
सांसद डॉ प्रदीप वर्मा के पहल पर मैदान का समतलीकरण हुआ.खेल मैदान तैयार किए गए.इस मौके पर सांसद ने कहा कि खेल मैदान केवल खेल गतिविधियों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक दिशा देने का मंच भी तैयार होता है.
खिलाड़ियों को अब अभ्यास के लिए दूसरे गांव जाना नही पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा कि मैदान बनने से खुशी है. सुबह शाम बच्चे खेल सकते हैं और अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे. भविष्य में विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही सामाजिक आयोजनों के लिए मैदान का उपयोग किया जाएगा.
इस मौके पर समीर राय, संदीप मंडल, रमेश मुंडा, शिलाश टूटी, मंगल टूटी, अविनाश टूटी, जॉनसन टूटी, गणपत मुंड़ा, पांडू मुंडा, संदीप टूटी, प्रेम मुंडा, राकेश मुंडा, मदन टोप्पो, सूर्या कांत मुंडा का सराहनीय योगदान रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment