Ranchi: धनबाद के डॉक्टर समीर को मिल रही धमकी और सुरक्षा की मांग को लेकर आईएमए झारखंड एक्शन के मूड में है. झारखंड आईएमए ने इसे लेकर राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया है. आईएमए का कहना है कि जल्द से जल्द डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया करायी जाये, नहीं तो नौ मई को राज्य के डॉक्टर्स हड़ताल पर चले जाएंगे. डॉक्टर्स लगातार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-दिल्ली में अक्तूबर से बिजली पर सब्सिडी बंद करेगी केजरीवाल सरकार
सरकार के निर्णय का इंतजार
आइएमए रांची के डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में डॉक्टरों पर हमले व रंगदारी मांगने के मामले बढ़ गए हैं. इसे लेकर हम लोगों ने सरकार और पुलिस के मुखिया से मुलाकात की है. लेकिन डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, और ना ही कोई कानून पास कराने को लेकर सरकार गंभीर है. इसलिए डॉक्टर्स अब आंदोलन के मूड में हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम लोग सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-भारत लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे PMO पहुंचे पीएम मोदी, गर्मी पर की बैठकें