यूपी से लातेहार से लौट रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार, ईंटा भट्ठा में काम करने वाले मजदूर और उनका परिवार यूपी से लातेहार से लौट रहे थे. इसी बीच बम्हौर के एनएच के पास सभी लाइन होटल पर रुके थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उन सभी को रौंद डाला. सड़क दुर्घटना में संतोष लोहरा, दिलीप लोहरा, आशीष लोहरा (2 साल) और बलवंत लोहरा (3 साल) की मौत हो गयी है. वहीं रेखा कुमारी(7), कविता कुमारी (17), फुल कुमारी (19), सुनीता देवी (40) और बासमती देवी (28) और अन्य लोगों की हालत गंभीर हैं. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/the-countrys-foreign-exchange-reserves-reached-a-record-level-of-608-billion-fca-and-gold-reserves-also-increased/91765/">देशका विदेशी मुद्रा भंडार 608 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, एफसीए और गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है. ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है. इसे भी पढ़े : विजय">https://lagatar.in/sbi-will-recover-6200-crores-by-selling-shares-of-three-companies-of-vijay-mallya/91745/">विजयमाल्या की तीन कंपनियों के शेयर बेचकर एसबीआई वसूलेगा 6200 करोड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment