Ranchi : रांची नगर निगम क्षेत्र में आज ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत कुल 10 वार्डों में शिविर आयोजित किए गए. इन शिविरों में लोगों की समस्याएं सुनकर वहीं पर समाधान भी किया गया.
आज 26 नवंबर को जिन वार्डों में शिविर लगे
वार्ड 24 – राजकीय प्राथमिक विद्यालय
वार्ड 25 – सेक्टर 6, हरमू पार्क
वार्ड 26 – होमगार्ड ऑफिस के पास
वार्ड 27 – आनंद नगर, वार्ड कार्यालय के पास
वार्ड 28 – चौधरी धर्मशाला
वार्ड 29 – पहाड़ी मंदिर इमामबाड़ा के पास
वार्ड 30 – वार्ड कार्यालय, आर्यापुरी
वार्ड 31 – बिड़ला मैदान
वार्ड 32 – सामुदायिक भवन, पंडरा बस्ती
वार्ड 33 – सामुदायिक भवन, बनहौरा (पंडरा वार्ड कार्यालय)
प्रशासक ने किया निरीक्षण
प्रशासक सुशांत गौरव ने आज वार्ड 32, 33, 29 और 30 के शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि-
नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें.
हर पात्र लाभुक को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिले.
कार्य पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ हो.
शिविरों में इन सेवाओं से संबंधित आवेदन लिए गए
प्रधानमंत्री आवास योजना
DAY-NULM (SEP-I)
जन्म प्रमाणपत्र
होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस
जल संयोजन
कुल 430 आवेदन लिए गए और कई का तुरंत समाधान किया गया.
कल 27 नवंबर को इन वार्डों में लगेगा शिविर
वार्ड 34 – वार्ड कार्यालय, टंगरा टोली
वार्ड 35 – पार्षद कार्यालय, पीपर टोली
वार्ड 36 – सामुदायिक भवन, गिरजा टोली डिबडीह
वार्ड 37 – पुरुष आश्रय गृह के पास, जगन्नाथपुर चौक
वार्ड 38 – सामुदायिक भवन, आदर्श नगर
वार्ड 39 – आश्रय गृह, बस स्टैंड के पास
वार्ड 40 – सरकारी भवन, Mini HYDT के पास
वार्ड 41 – सामुदायिक भवन, CRPF कैंप (भुसुर TOP)
वार्ड 42 – वार्ड कार्यालय, हिनू
वार्ड 43 – डोरंडा अंचल कार्यालय
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment