Search

केंद्रीय गृह मंत्रालय का अनुरोध, मुख्य सचिव IPS अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजे

Ranchi :  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के डीआईजी स्तर के अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने का अनुरोध किया है.  यह अनुरोध विशेष रूप से रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में निदेशक सतर्कता (पुलिस) के पद को भरने के लिए किया गया है. यह पद वेतन मैट्रिक्स के लेवल-13ए में आता है और इसे प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाना है. 

 

एक महीने के भीतर नामांकन भेजे सरकार 

गृह मंत्रालय द्वारा सभी मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र में इस पद की आवश्यकता और प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया का विस्तार से उल्लेख किया गया है. कहा गया है कि रेल मंत्रालय को रेलवे बोर्ड में सतर्कता से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के लिए एक योग्य आईपीएस अधिकारी की आवश्यकता है. सरकार को इस पत्र के जारी होने की तिथि से एक महीने के भीतर नामांकन भेजने होंगे. नामांकन के साथ संबंधित अधिकारियों की सतर्कता स्थिति (vigilance status) की जानकारी भी संलग्न करना अनिवार्य है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp