Search

देवघर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा, रिमांड होम व आंगनबाड़ी का लिया जायजा

Deoghar : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को देवघर पहुंचीं. उपयुक्त ने सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने देवघर रिमांड होम व आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया. रिमांड होम में सुरक्षा समेत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

पत्रकारों से बातचीत में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि उनके विभाग में बाबा नगरी में बेहतर काम हुआ है. रिमांड होम में बच्चियां आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्हें वहां वोकेशनल कोर्स कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बहुत सारे काम हुए हैं. इस मौके पर जिले के कई अधिकारी भी  उपस्थित रहे.

Follow us on WhatsApp