Search

भारी सुरक्षा घेरे में वोट डालने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी, कोई पास भी नहीं फटक पाया

Lucknow :  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के  मैदान से अब तक  गायब रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी आज बुधवार को दिखे. बता दें कि भारी सुरक्षा कवर के बीच उन्होंने लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला .इस दौरान उनके समर्थक भी मतदान केंद्रों पर नजर आये. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके मतदान केंद्र पर वोट डालने का वीडियो सामने आने के बाद य़ूपी में तरह-तरह की चर्चाएं जारी है.  इसे भी पढ़ें : इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान

खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने,  इंडियन TV पर  बहस से मुद्दा  सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है

दर्जनों पुलिसकर्मी साथ में चल रहे थे

खबरों के अनुसार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी जब बनबीर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे तो वहां हलचल मच गयी. उनके मतदान को लेकर पहले से चर्चा  थी कि वे मतदान केंद्र पर कैसे पहुंचेंगे. हालांकि जब वे मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उनके साथ दर्जनों पुलिसकर्मी साथ में चल रहे थे.किसी को भी उनके पास तक फटकने नहीं दिया गया. मीडियाकर्मी भी अजय मिश्र टेनी के इंतजार में थे. लेकिन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के कारण वोटिंग के दौरान वे उनके पास नहीं पहुंच पाये.  इसे भी पढ़ें :  UP">https://lagatar.in/up-election-2022-mayawati-surprised-by-praising-amit-shah-saying-voting-for-sp-means-supporting-gunda-raj/">UP

Election 2022:  मायावती ने अमित शाह की तारीफ कर चौंकाया, कहा, सपा को वोट देने का मतलब है गुंडा राज को समर्थन देना

आशीष मिश्रा पर किसानों पर एसयूवी चढ़ाने का आरोप  है

जान लें कि अजय मिश्रा टेनी की परेशानी लखीमपुर के तिकोनिया हिंसा मामले के बाद बढ़ी हुई है. तीन अक्टूबर 2021 को हुए तिकोनिया हिंसा मामले में उनके बेटे आशीष मिश्रा  मुख्य आरोपी करार दिये गये  हैं. इस हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हुई थी. आशीष मिश्रा पर किसानों पर एसयूवी चढ़ाने का आरोप लगा है. उन्हें इस मामले में जेल भी जाना पड़ा. पिछले दिनों वे जमानत पर रिहा किये गये हैं. ऐसे में हर किसी की नजरें अजय मिश्रा टेनी पर टिकी हुई थीं.  इसे भी पढ़ें :  चंडीगढ़">https://lagatar.in/chandigarh-in-darkness-since-monday-army-was-called-high-court-took-cognizance-manish-tiwari-pleaded-with-amit-shah/">चंडीगढ़

सोमवार से अंधेरे में, आर्मी बुलायी गयी, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, मनीष तिवारी की अमित शाह से गुहार

हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया

जान लें कि वोट डालकर निकलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने अजय मिश्रा टेनी को सुरक्षा घेरे में ले लिया.इस दौरान पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन तक पहुंचना संभव नहीं था. सुरक्षाकर्मियों से घिरे केंद्रीय मंत्री दोनों हाथ उठाकर विजय की मुद्रा में नजर आये.भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच उनके वोट डालने पहुंचने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह देखा गया. लेकिन, विपक्षी दलों ने   फिर से अजय मिश्र टेनी के  केंद्रीय मंत्रिमंडल में बरकरार रहने पर मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp