Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे फेज के लिए जारी मतदान के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ कर सबको चौंका दिया . आज बुधवार सुबह वे बूथ पर वोट डालने पहुंची. यहां अमित शाह द्वारा बसपा को मजबूत बताये जाने के सवाल पर मायावती ने कहा कि यह उनकी महानता है कि उन्होंने सच्चाई स्वीकार की है. इस क्रम में मायावती ने यह भी कहा कि सिर्फ दलितों और मुसलमानों के ही नहीं, बल्कि सभी वर्गों का वोट उनको पार्टी को मिल रहा है.
लोगों ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डालने के बाद सपा पर करारा हमला बोला. कहा कि प्रदेश के लोगों ने वोट देने से पहले ही समाजवादी पार्टी को नकार दिया है. सपा को वोट देने का मतलब है गुंडा राज, माफिया राज को समर्थन देना. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी सपा से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे. सपा सरकार में हुए दंगे उसकी असली तस्वीर है. समाजवादी पार्टी के नेताओं के चेहरे बताते हैं कि वे इस बार सत्ता में नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आज बजरंग दल का कर्नाटक में प्रदर्शन, तेजस्वी सूर्या मृतक के परिजनों से मिले, शुक्रवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
यह लोकतंत्र का उत्सव है ,वोट जरूर डालना चाहिए
लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बूथ पर वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने कहा, आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. मतदाताओं से अपील है कि यह लोकतंत्र का उत्सव है और वोट डालने के लिए जरूर निकलना चाहिए. वोट जरूर डालना चाहिए. कहा कि खासकर मैं कमजोर वर्ग के लोगों से कहना चाहती हूं कि परम पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों से वोट डालने का अधिकार मिला है, इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. मेरी हर मतदाता से अपील है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर डालना चाहिए.
बसपा सुप्रीमो ने अमित शाह को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा, मैं समझती हूं कि यह उनकी महानता है कि उन्होंने सच्चाई को स्वीकार की है. लेकिन मैं उनको यह भी बताना चाहती हूं कि पूरे उत्तर प्रदेश में बसपा को अकेले दलितों और मुसलमानों का ही नहीं, बल्कि अति पिछड़े और सवर्ण समाज यानी सर्व समाज का वोट भी मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : चौथे चरण का मतदान : यूपी के 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
शाह ने कहा था,मायावती ने अपनी प्रासंगिकता नहीं खोयी है
जान लें कि हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा था कि मायावती ने अपनी प्रासंगिकता नहीं खोयी है. उनकी पार्टी को उत्तर प्रदेश में वोट मिलेगा. कहा था कि बसपा ने अपनी प्रासंगिकता बनाये रखी है. मुझे विश्वास है कि उन्हें वोट मिलेगा. मुझे नहीं पता कि यह कितनी सीटों में तब्दील होगा लेकिन बसपा को वोट मिलेगा. मायावती की जमीन पर अपनी पकड़ हैय जाटव वोटबैंक मायावती के साथ जायेगा. मुस्लिम वोट भी बड़ी मात्रा में मायावती को मिलेगा. यह सच नहीं है कि मायावती का रेलवेंस खत्म हो चुका है.
29 विधानसभा सीटों पर कई प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के तहत जिन नौ जिलों में आज मतदान चल रहा है. इनमें बांदा, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत और उन्नाव शामिल हैं. यहां की 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं. पिछली बार इनमें से 50 सीटें भाजपा के खाते में गयी थीं, जबकि एक सीट पर अपना दल (सोनेलाल) ने कब्जा जमाया था. अन्य आठ सीटों में से चार पर सपा, जबकि दो-दो सीटों पर कांग्रेस और बसपा ने जीत हासिल की थी. इस चरण की 59 में से 29 सीटें ऐसी हैं, जिन्हें रेड अलर्ट जोन में रखा गया है. दरअसल, इन 29 विधानसभा सीटों पर खड़े होने तीन या इससे अधिक प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले हैं.
[wpse_comments_template]