New Delhi: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 11 निजी संस्थाओं को 12 Government Approved Test Centre(GATC) प्रमाण पत्र दिया. इससे माप तौल के क्षेत्र में निजी संस्थाओं की भागीदारी बढ़ेगी. इन निजी संस्थाओं द्वारा अब वाटर मीटर, एनर्जी मीटर, गैस मीटर, ब्लड प्रेशर नापने की मशीन, थर्मामीटर, ब्रेथ एनालाइजर, फ्लो मीटर, तौल मशीनें और बाट आदि का प्रमाणिकरण किया जा सकेगा. साथ ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.
उपभोक्ता मामलों के विभाग ने GATC के नियम 2013 में निजी भागीदारी के लिए आवश्यक संसोधन किया. 23 अक्तूबर 2025 को किये गये इस संशोधन के बाद GATC का प्रमाण पत्र देने के लिए निजी प्रयोगशालाओं और उद्योगों से आनलाइन आवेदन मांगा.
आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गयी थी. विभाग ने ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा के बाद 11 निजी कंपनियों को योग्य पाया. इसके बाद उन्हें GACT प्रमाण पत्र दिया गया. इससे इन निजी संस्थाओं द्वारा माप तौल से जुड़े 18 प्रकार के उपकरणों के सत्यापन किया जा सकेगा. विभाग के इस कदम से देश में तौलने और मापने वाले उपकरणों के सत्यापन से संबंधित ढांचे को और मजबूती मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment