Ranchi\ Dhanbad : घने कोहरे की वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है, जिन्हें लंबी रूट पर देरी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. धनबाद स्टेशन पर हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें 16 घंटे से अधिक की देरी से पहुंचीं.
सुबह पहुंचने वाली ट्रेनें देर रात स्टेशन पर आईं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई. नई दिल्ली से सियालदह जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय से करीब 16 घंटे 26 मिनट देर से धनबाद पहुंची. यह ट्रेन सुबह पहुंचने वाली थी, लेकिन रात लगभग 10:44 बजे स्टेशन पर आई. वहीं 28 दिसंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली यह ट्रेन भी करीब 8 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी.
इसी तरह नई दिल्ली–हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी लगभग 16 घंटे 21 मिनट देर से धनबाद पहुंची. इसके अलावा जम्मूतवी–कोलकाता एक्सप्रेस करीब तीन घंटे और नेताजी एक्सप्रेस लगभग छह घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची. अन्य कई ट्रेनें भी चार घंटे तक विलंब से चल रही हैं.
रेल प्रशासन ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है, ताकि सुरक्षा बनी रहे. यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लें और अपने सफर के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment