Kolkata : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर गुरुवार को हमला किये जाने की जानकारी सामने आयी है. बता दें कि चुनाव के बाद बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री का दल राज्य में पहुंचा है.. हमलावरों ने मंत्री के काफिलें में शामिल गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. मुरलीधरन ने हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
अपने ट्वीट में मुरलीधरन ने कहा, ‘पश्चिम मिदनापुर में टीएमसी के गुंडों ने मेरे काफिले पर हमला किया, इस हमले में मेरी कार के शीशे टूट गये. उन्होंने हमारे कर्मचारियों पर हमले किये. मैं अपना दौरा सीमित कर रहा हूं.
वी मुरलीधरन ने वाहन पर हमले का वीडियो फुटेज जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि उनके वाहन पर लाठियों से हमला किया जा रहा है. पत्थर बरसाये जा रहे हैं. बता दें कि बवाल बढ़ने और तोड़फोड़ होने पर मंत्री वहां से अपना काफिला लेकर वापस लौट आये.
अचानक लाठियों से हुआ हमला
मुरलीधरन के अनुसार जैसे ही वह इलाके में पहुंचे. लोगों के एक गुट ने उनके काफिले पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया. केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने कहा कि जिस वाहन में वह यात्रा कर रहे थे उसकी खिड़कियां तोड़ दी गयी. उनके साथ आयी पुलिस की गाड़ी में तोड़-फोड़ की गयी. चालक घायल हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही.
लोगों की भीड़ ने उन्हें घेरा
वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी के आगे कुछ लोगों का समूह आ जाता है. एक आदमी गाड़ी के आगे शीशे की तरफ लाठीजोर से पटकता है. इस पर मत्री कार पीछे करने को कहते हैं. ड्राइवर बैक गेयर में गाड़ी पीछे की ओर भगाता है. लोगों की भीड़ उन्हें चारों तरफ से घेर रही है. भागो-भागो की आवाजें आ रही हैं.
जेपी नड्डा के नेतृत्व में पहुंची टीम
पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से टीएमसी -भाजपा के बीच झड़पें जारी हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक दल इन क्षेत्रों का दौरा कर रहा है. इसके हिस्से के रूप में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन पश्चिम मिदनापुर पहुंचे थे.