Search

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम : हेमंत सरकार ने खत्म की APL, BPL की बाध्यता

Ranchi  :  हेमंत सरकार ने अब पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए एपीएल और बीपीएल कार्ड की बाध्यता पूरी तरह से खत्म कर दी है. सरकार के लाये यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत अब राज्य के सभी जरूरतमंदों को पेंशन का लाभ मिलेगा. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद यह स्कीम लागू कर दी गयी है. नयी योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन योजनाओं को सरल बनाया गया है. योजना की खास बात यह है कि अब 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा, बशर्ते आवेदक करदाता ना हो. सरकार ने गरीब,  नि:शक्त और निराश्रित जिनमें विधवा, एकल, परित्यक्त महिलाएं शामिल हैं, भी यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से लाभ ले पायेंगे. सभी को प्रतिमाह 1000 रुपये महीने की पांच तारीख को उनके बैंक खाता में प्राप्त होगा. यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO)  तथा शहरी क्षेत्रों में अंचल पदाधिकारी (CO) को आवेदन दे सकते हैं. इसे भी पढें - वाटर">https://lagatar.in/protest-against-increase-in-water-connection-fee-mayor-and-councilors-protest-outside-rmc/">वाटर

कनेक्शन शुल्क में वृद्धि का विरोध, मेयर और पार्षदों ने RMC के बाहर दिया धरना

सभी जरूरतमंद पेंशन योजना से जुड़ेंगे

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्व से ही पेंशन योजनाएं संचालित हैं. पूर्व में इन योजनाओं को लागू करने के लिए सीमित संख्या में लाभुकों का चयन किया जाता था. ऐसे में लक्ष्य पूर्ण होने पर कई जरूरतमंद योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते थे. सभी को योजना का लाभ देने हेतु झारखंड की वर्तमान सरकार ने पहले की विसंगतियों को दूर करते हुए हर उस व्यक्ति को यूनिवर्सल पेंशन योजना से जोड़ने का फैसला लिया है, जो इसकी पात्रता ऱखता है. सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के माध्यम से इस पेंशन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसे भी पढें - जल्द">https://lagatar.in/the-sewerage-drainage-system-of-the-capital-will-soon-improve-70-big-and-more-than-350-small-drains-will-be-built/">जल्द

सुधरेगा राजधानी का सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम, बनेंगी 70 बड़ी और 350 से अधिक छोटी नालियां

पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए क्या होगी अहर्ता

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत जिन अलग-अलग लाभुकों को लाभ देने का प्रावधान है- वे इस प्रकार हैं :
  • मुख्यमन्त्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना- इसके तहत आवेदक (पुरुष अथवा महिला) की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. उम्र संबंधी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी. साथ ही, आवेदक करदाता नहीं होना चाहिए.
  • मुख्यमन्त्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना- इसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला, जिनके पति की मृत्यु हो गई हो पेंशन के लिए पात्र होगी. इसके लिए पति की मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.
  • इसके अलावा 18 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु की परित्यक्त महिला, 45 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र की एकल महिला को भी पेंशन का लाभ मिलेगा.
  • इन दोनों ही वर्गों के तहत आनेवाली महिलाओं को मुखिया एवं पंचायत सचिव/ वार्ड पार्षद एवं राजस्व उपनिरीक्षक का संयुक्त प्रमाणपत्र अथवा विधायक/ सांसद अथवा किसी राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र की जरूरत होगी.
  • स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना – इसके तहत दिव्यांगता संबंधी प्रमाणपत्र की छायाप्रति तथा आयुप्रमाण पर (18 वर्ष से कम उम्र होने पर जन्म प्रमाणपत्र या स्कूल अथवा कॉलेज के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र) की जरूरत पड़ेगी.
  • एचआईवी/एड्स पीडित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना- इसके तहत आयु सीमा नहीं रखी गई है. आवेदक के लिए ART/ARD प्राप्त करने संबंधी चिकित्सा प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.
इसे भी पढें - [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp