Ranchi : झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के नेतृत्व में आज राजधानी रांची में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने राजभवन मार्च निकाला. मार्च में काफी संख्या में मजदूर शामिल हुए. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. मार्च का नेतृत्व झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने किया. मार्च पिस्का मोड विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर रातू रोड, अपर बाजार, शाहिद चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचा.
राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में की गयी मांगें - पहलगाम आतंकी घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी.
- असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करने की मांग की गयी.
- श्रमिकों के लिए विशेष सामाजिक सुरक्षा पैकेज बनाने की मांग की गयी.
- श्रमिकों के लिए एक देश एक कार्ड बनाने की मांग की गयीई, जो पूरे देश में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में मान्य हो.
- नगर निगम क्षेत्र में मजदूर विश्राम गृह बनाने की मांग की गयी.
- शॉपिंग मॉल और दुकानों में कार्यरत श्रमिकों के लिए समय अवधि लागू करने और ओवरटाइम भत्ता देने की मांग की गयी.
मार्च में शामिल हुए मार्च में मुख्य रूप से रांची के विधायक सीपी सिंह, संजय कुमार जायसवाल, और मुकेश सिंह शामिल हुए. . इसके अलावा काफी संख्या में असंगठित मजदूर शामिल हुए, जिनमें बिंदुल वर्मा, रमेश सिंह, संतोष सिंह, राकेश शर्मा, दीपक वर्मा और अन्य प्रमुख थे.
इसे भी पढ़ें : सिंचाई">https://lagatar.in/irrigation-department-officials-obscene-video-with-orchestra-girls-goes-viral/">सिंचाई
विभाग के अफसरों का आर्केस्ट्रा गर्ल्स संग अश्लील वीडियो वायरल