Search

रांची रेल क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास: 4224 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं में कार्य प्रगति पर

Ranchi :  रांची लोकसभा क्षेत्र में रेलवे विकास को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोमवार को अपने कार्यालय स्थित नमो ई-लाइब्रेरी में एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने पिछले तीन वर्षों में हुए कार्यों और प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र में चार प्रमुख रेल मंडल-रांची, चक्रधरपुर, आद्रा और धनबाद आते हैं, जहां कुल मिलाकर 4224 करोड़ से अधिक की लागत वाली योजनाओं पर काम जारी है. इनमें से कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि कई पर कार्य तेज़ी से चल रहा है.

 

 

 

ढांचागत विकास:


ओवरब्रिज, अंडरपास और स्टेशन उन्नयन जैसे कार्यों पर 732 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. नामकुम, टाटीसिलवे और चांडिल में माल ढुलाई (गुड्स शेड) का अपग्रेडेशन 54 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिससे मालवाहक ट्रेनों की सुविधा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

 

प्रमुख रेल परियोजनाएं


   कोडरमा-रांची रेल लाइन का दोहरीकरण लगभग पूर्ण हो चुका है, जिसकी लागत 234 करोड़ है.
•    मैकलुस्किगंज में 291 किमी लंबी तीसरी लाइन के निर्माण के लिए 356 करोड़ की योजना स्वीकृत है.
•    चांडिल से अनार तक नई रेल लाइन का निर्माण 1932 करोड़ में किया जाना है.
•    भारत में पहली बार, एनएच के साथ मिलकर रेलवे लेवल क्रॉसिंग का निर्माण हो रहा है, जिसकी लागत 120 करोड़ है.

 

स्टेशन अपग्रेड और यात्री सुविधाएं


•    अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रांची और हटिया स्टेशनों पर 88 करोड़ की लागत से ट्रैक निर्माण एवं अन्य कार्य जारी हैं.
•    प्लेटफॉर्म 1बी के विस्तार के लिए 6 करोड़, जबकि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए शौचालय, काउंटर, पेयजल आदि पर 12 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं.

 

ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा


•    ग्रामीण इलाकों में अंडरपास और ओवरब्रिज निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है. चांडिल-कदमडीह अंडरपास का कार्य 75% पूर्ण हो चुका है.
•    HEC क्षेत्र में दो ROB परियोजनाएं राज्य सरकार के सहयोग से जल्द शुरू होने जा रही हैं.

 

प्रस्तावित कार्य


नामकुम, गंगाघाट, मुरी, सिल्ली, गोविंदधारा सहित कई स्टेशनों पर स्वच्छता, प्लेटफॉर्म उन्नयन, लिफ्ट, शौचालय, वेटिंग हॉल आदि सुविधाओं का विकास 14 करोड़ की लागत से किया जा रहा है.

 

आभार और श्रद्धांजलि


मंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से झारखंड को आधुनिक रेलवे नेटवर्क की सौगात मिलेगी.
इस अवसर पर उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की और महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई भी दी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp