की अग्निपथ योजना पर सीएम हेमंत सोरेन ने उठाया सवाल, युवाओं से की अपील- ‘जागो भविष्य के कर्णधारों जागो’
छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए लायी गयी योजनाएं
मुंडा ने कहा कि वैसी महिलाएं जो अपनी आवाज अभिव्यक्त नहीं कर पाती थीं, उनके लिए ट्रिपल तलाक को समाप्त कर कानूनी प्रावधान के तहत उन्हें सम्मान देने का काम किया गया. छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध महिलाओं तक के लिए योजनाएं लायी गयी. बेघरों के लिए पीएम आवास योजना के माध्यम से आवास उपलब्ध कराये गये. वहीं बिजली, पानी की व्यवस्था सुदृढ़ की गई. शौचालय के माध्यम से स्वच्छता का अभियान चला, जिससे महिलाओं को भी सम्मान महसूस हुआ.युवाओं को बनाया गया हुनरमंद
उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से युवाओं को हुनरमंद बनाया गया. स्टार्टअप कंपनियों के माध्यम से रोजगार के नये अवसर खुले हैं. हर घर नल का जल योजना के लिए राज्यों को पैसे उपलब्ध कराये गये तथा घर-घर जल पहुंचाने का कार्य जारी है. वहीं कोविड के दौरान 80 करोड़ लोगों तक अनाज पहुंचाये गये. इस दौरान न सिर्फ नागरिकों को सुरक्षित किया गया, बल्कि 160 देशों में भारत में निर्मित वैक्सीन पहुंचाये गये, जिससे विदेशों में भी भारत की साख बढ़ी. इसे भी पढ़ें – अलग">https://lagatar.in/jmm-did-the-work-of-selling-the-separate-state-movement-and-congress-did-the-work-of-buying-it-deepak-prakash/">अलगराज्य आंदोलन को बेचने का काम जेएमएम और खरीदने का काम कांग्रेस ने किया : दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]

Leave a Comment