Search

राज्य में कोरोना से असमय 5140 लोगों की मौत, राष्ट्रीय औसत से झारखंड में मौत का आंकड़ा अधिक, देखें लिस्ट

Ranchi: कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने विश्व समेत भारत और झारखंड में भी भारी तबाही मचाई. देश में हर रोज हजारों लोगों की मौत हो रही थी. एंबुलेंस की हूटर से सड़क थर्रा गया था और इन सब के बीच दोनों ही लहर में झारखंड के 5140 लोग असमय काल के गाल में समा गए. बीती रात पूर्वी सिंहभूम में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. वहीं 15 नवंबर को भी देवघर में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया है. कोरोना से हुए मौत के मामले में जहां राष्ट्रीय औसत 1.30% है. वहीं झारखंड में मौत का औसत 1.47% है.

कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने का लगातार दिया जा रहा है निर्देश

राज्य में अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, विभागीय सचिव समेत तमाम आला अधिकारी राज्य के लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं. वहीं कोविड टास्क फोर्स के सदस्य राज्य वासियों से वैक्सीन की डबल डोज लगवाने की अपील कर रहे हैं.

इन जिलों में कोरोना से हुई इतनी मौतें

बोकारो- 286 चतरा- 53 देवघर- 114 धनबाद- 382 दुमका- 47 पूर्वी सिंहभूम- 1047 गढ़वा- 94 गिरिडीह- 130 गोड्डा- 87 गुमला- 38 हजारीबाग- 186 जामताड़ा- 61 खूंटी- 96 कोडरमा- 136 लातेहार- 57 लोहरदगा- 88 पाकुड़- 12 पलामू- 110 रामगढ़- 197 रांची- 1585 साहेबगंज- 42 सरायकेला- 67 सिमडेगा- 92 पश्चिमी सिंहभूम- 133 इसे भी पढ़ें-पान">https://lagatar.in/if-you-are-fond-of-paan-then-definitely-come-hazaribagh-more-than-a-hundred-flavors-will-be-found-in-this-engineers-shop-watch-video/">पान

के शौकीन हैं तो जरूर आइये हजारीबाग, इंजीनियर पान वाले की इस शॉप पर मिलेंगे सौ से अधिक फ्लेवर, देखें वीडियो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp