NewDelhi : पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. पाकिस्तानी मूल की लड़की को लेकर हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. एटीएस की टीम सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता से पूछताछ कर रही है. इस बीच खबर आ रही है कि एटीएस की टीम सीमा का लाई डिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट करेगी. ताकि पता चलाया जा सके कि उसका ISI और पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन है या नहीं. कही वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तो भारत आयी है. जांच पूरी करने के बाद एटीएस रिपोर्ट तैयार कर उसे लखनऊ हेड ऑफिस भेजेगी. इसके बाद गृह मंत्रालय से रिपोर्ट साझा की जायेगी. (पढ़ें, बरही : पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी युवक की मौत, स्थानीय लोगों ने जीटी रोड किया जाम)
सचिन से पहले कई युवकों के संपर्क में थी सीमा हैदर
बता दें कि सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया था. एटीएस ने तीनों से 8 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान यूपी एटीएस ने सीमा हैदर के पासपोर्ट, आधार कार्ड और उसके बच्चों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की थी. पूछताछ के दौरान सीमा हैदर ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किये हैं. सीमा हैदर ने पूछताछ में बताया है कि सचिन पहला हिंदुस्तानी युवक नहीं है जिससे वह PUBG के जरिए मिली थी. इससे पहले भी वह भारत के कुछ युवकों के संपर्क में थी. जिन लोगों से सीमा ने संपर्क किया था वो ज्यादातर दिल्ली एनसीआर के हैं.
इसे भी पढ़ें : महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अंतरिम जमानत मिली
फरवरी 2022 में सीमा ने बनाया था इंस्टा अकाउंट
सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट से भी कई खुलासे हुए हैं. सोशल मीडिया के अनुसार, फरवरी 2022 में सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था. डेढ़ साल के दौरान सीमा ने 9 बार अपना यूजर नेम बदला. सीमा हैदर के इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, उसने सचिन सहित 16 लोगों को फॉलो किया. इसमें एएनआई, बागेश्वर धाम सहित अन्य शामिल है.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा: मिशन 2024 के लिए विपक्ष की बैठक पर बीजेपी ने बोला हमला
Leave a Reply