लोगों ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डालने के बाद सपा पर करारा हमला बोला. कहा कि प्रदेश के लोगों ने वोट देने से पहले ही समाजवादी पार्टी को नकार दिया है. सपा को वोट देने का मतलब है गुंडा राज, माफिया राज को समर्थन देना. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी सपा से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे. सपा सरकार में हुए दंगे उसकी असली तस्वीर है. समाजवादी पार्टी के नेताओं के चेहरे बताते हैं कि वे इस बार सत्ता में नहीं आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/today-bajrang-dals-demonstration-in-karnataka-tejashwi-surya-met-the-relatives-of-the-deceased-curfew-till-6-am-on-friday/">आजबजरंग दल का कर्नाटक में प्रदर्शन, तेजस्वी सूर्या मृतक के परिजनों से मिले, शुक्रवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
यह लोकतंत्र का उत्सव है ,वोट जरूर डालना चाहिए
लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित बूथ पर वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने कहा, आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. मतदाताओं से अपील है कि यह लोकतंत्र का उत्सव है और वोट डालने के लिए जरूर निकलना चाहिए. वोट जरूर डालना चाहिए. कहा कि खासकर मैं कमजोर वर्ग के लोगों से कहना चाहती हूं कि परम पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों से वोट डालने का अधिकार मिला है, इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. मेरी हर मतदाता से अपील है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर डालना चाहिए. बसपा सुप्रीमो ने अमित शाह को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा, मैं समझती हूं कि यह उनकी महानता है कि उन्होंने सच्चाई को स्वीकार की है. लेकिन मैं उनको यह भी बताना चाहती हूं कि पूरे उत्तर प्रदेश में बसपा को अकेले दलितों और मुसलमानों का ही नहीं, बल्कि अति पिछड़े और सवर्ण समाज यानी सर्व समाज का वोट भी मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : चौथे">https://lagatar.in/fourth-phase-of-voting-voting-begins-in-59-assembly-seats-of-up-bsp-supremo-mayawati-casts-her-vote-in-lucknow/">चौथेचरण का मतदान : यूपी के 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट

Leave a Comment