Search

यूपी चुनाव : प्रियंका ने 125 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगायी, उन्नाव रेप पीड़िता की मां सहित 50  महिलाओं को टिकट

 Lucknow :  कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है.  प्रियंका  ने 125 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है, इस सूची में 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. खबर है कि प्रियंका ने पिछले दिनों कई मामलों में चर्चित रही महिलाओं को टिकट दिये है. इसमें सबसे अधिक चर्चित नाम उन्नाव रेप कांड मामले में पीड़िता की मां आशा सिंह का है. प्रियंका गांधी ने आशा सिंह को टिकट देते हुए कहा कि वे अपनी लड़ाई लड़ सकें, इसलिए टिकट दिया गया है.  प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं. कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं।. सामाजिक कार्यकर्ता हैं. ऐसी भी महिलाएं हैं, जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है. प्रियंका ने कहा कि हमारी पहली सूची में 40 फीसदी महिलाओं और 40 फीसदी युवाओं को टिकट दिया गया है।. इसे भी पढ़ें : सेना">https://lagatar.in/army-chief-said-pakistans-proxy-war-continues-350-400-terrorists-in-the-launch-pad-on-the-other-side-of-the-loc/">सेना

प्रमुख ने कहा, पाकिस्तान का प्रॉक्सी वॉर जारी, एलओसी के दूसरी ओर लॉन्च पैड में 350-400 आतंकी  

चुनाव के बाद भी यूपी में रहेंगी  प्रियंका गांधी

जान लें कि विपक्ष अक्सर प्रियंका गांधी पर चुनावी पर्यटन पर यूपी आने का आरोप लगाता रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने जो प्रयास शुरू किए हैं वह जारी रखूंगी, मैं चुनाव के बाद भी यूपी में ही रहूंगी.  अगर हमारी पार्टी कहती है कि हमारी भूमिका कहीं और भी होनी चाहिए तो मैं वह भी करूंगी. पार्टी को मजबूत करने का हमारा प्रयास जारी रहेगा. प्रियंका ने कहा कि हमने महिलाओं की बात शुरू की तो सभी पार्टियां घोषणाएं करने लगीं. भाजपा, सपा, आरएलडी, बसपा सबने घोषणाएं की.  हमारी यही सफलता है कि अब महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसे भी पढ़ें : मौर्य">https://lagatar.in/side-effect-of-mauryas-resignation-bjps-marathon-meeting-continues-not-100-in-up-now-40-mlas-tickets-will-be-cut/">मौर्य

के इस्तीफे का Side effect : भाजपा की मैराथन बैठक जारी,  यूपी में 100 नहीं ,अब 40  विधायकों के टिकट कटेंगे!  

प्रियंका गांधी ने कहा , हम अत्याचार झेलने वालों की आवाज बनेंगे

उन्होंने उन्नाव से आशा सिंह को प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं. हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें. इस क्रम में प्रियंका गांधी ने आशा बहनों पर हुए लाठीचार्ज का जिक्र करते हुए कहा   कि हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया. उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जो महिलाएं पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, वे संघर्षशील और हिम्मती महिलाएं हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा सहयोग करेगी. इसे भी पढ़ें : Twin">https://lagatar.in/twin-tower-case-supreme-court-told-supertech-give-back-the-money-to-flat-buyers-by-january-17-otherwise-they-will-put-the-directors-in-jail/">Twin

tower case : सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक से कहा, 17 जनवरी तक फ्लैट खरीदारों को पैसे वापस दें, नहीं तो डायरेक्टर्स को जेल में डालेंगे

सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली  सदफ जाफर को बनाया प्रत्याशी

सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रही सदफ जाफर को भी पार्टी की पहली सूची में स्थान मिला है.  प्रियंका ने कहा कि सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था.  सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया. मेरा संदेश है कि अगर आपके साथ अत्याचार हुआ तो आप अपने हक के लिए लड़ें, कांग्रेस ऐसी महिलाओं का साथ देगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp