Search

UP : घर की छत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

UttarPradesh : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा हो गया. यहां घर की छत गिरने से मलबे में दबकर एक ही परिवार चार लोगों की मौत हो गयी. हादसे के बाद मवई गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर मलबे के अंदर दबे शवों को बाहर निकाला. (पढ़ें, भाजपा">https://lagatar.in/bjps-taunt-nitish-got-himself-embarrassed-by-going-to-bangalore-got-angry/">भाजपा

का तंज, नीतीश ने बैंगलुरु जाकर खुद करायी फजीहत, नाराज होकर PC से पहले लौट आये पटना)

सीएम ने परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. साथ ही पीड़ित परिवार के क्षतिग्रस्त हुए मकान के लिए भी आर्थिक मदद करने का ऐलान किया गया है. बता दें कि घर की ऊपरी मंजिल का छत मंगलवार को ही ढाला गया था. उसी दिन रात में नीचे फ्लोर पर पूरा परिवार सो रहा था. तभी घर की छत गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया. जिसमें परिवार के चारों लोगों की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें : UP">https://lagatar.in/up-four-people-of-the-same-family-died-due-to-roof-collapse-cm-announced-compensation/">UP

: घर की छत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp