का तंज, नीतीश ने बैंगलुरु जाकर खुद करायी फजीहत, नाराज होकर PC से पहले लौट आये पटना)
सीएम ने परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. साथ ही पीड़ित परिवार के क्षतिग्रस्त हुए मकान के लिए भी आर्थिक मदद करने का ऐलान किया गया है. बता दें कि घर की ऊपरी मंजिल का छत मंगलवार को ही ढाला गया था. उसी दिन रात में नीचे फ्लोर पर पूरा परिवार सो रहा था. तभी घर की छत गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया. जिसमें परिवार के चारों लोगों की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें : UP">https://lagatar.in/up-four-people-of-the-same-family-died-due-to-roof-collapse-cm-announced-compensation/">UP: घर की छत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान [wpse_comments_template]
Leave a Comment