Search

यूपी : भारी बारिश का कहर, 24 घंटे में 34 लोगों की मौत, कई जिलों में स्कूल बंद

UP : बीते तीन दिनों से दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. रविवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 34 लोगों की मौत हो गई. मौतें बिजली गिरने, जलभराव की वजह से मकान ढहने और नदियों में बहने की वजह से हुई हैं. बाढ़ के प्रकोप से कई इलाकों में धान और गन्ना समेत दलहनी फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. कई जगह पालतू पशुओं की भी मौत हुई है. भारी बारिश को देखते हुए  लखनऊ समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी किया है. प्रभावित जिलों में स्कूलों को बंद रखने के लिए आदेश दिये गये हैं. इसे भी पढ़ें - लेखा-जोखा:">https://lagatar.in/account-jmm-congress-leaders-were-vocal-on-bjps-allegations/">लेखा-जोखा:

भाजपा के आरोपों पर झामुमो-कांग्रेस के नेता रहे मुखर

10 और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने का निर्देश

गौरतलब है कि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व आसपास के इलाकों में बीते तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. आज भी इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. अलर्ट को देखते हुए डीएम ने लखनऊ समेत कई जिलों में 10 और 11 अक्टूबर को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हालात पर नजर बनाये हुए हैं, उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को समय रहते आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिया हैं. इसे भी पढ़ें - बच्चों">https://lagatar.in/mobile-is-proving-fatal-for-children-increasing-number-of-child-crimes/">बच्चों

के लिए घातक साबित हो रहा है मोबाइल, बाल अपराधों की संख्या में हो रही वृद्धि

आज भी कई जिलों में होगी बारिश 

मौसम विभाग ने लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, कांशीरामनगर समेत 40 से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सोमवार को भी बारिश होगी. वहीं कई जिलों में हल्की बारिश होगी. आगरा में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को दो दिन तक बंद कर दिया गया है. वहीं सभी स्कूलों द्वारा बच्चों को मोबाइल पर हॉलीडे होमवर्क भेजा जा रहा है. जबकि लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा बुलंदशहर, हापुड़ आदि जिलों में डीएम ने दस अक्टूबर को अवकाश घोषणा कर दी है. मुरादाबाद व रामपुर में भी सोमवार को स्कूल बंद रखने के आदेश है. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-cynical-husband-shot-his-wife-at-her-in-laws-house/">साहिबगंज

: सनकी पति ने ससुराल में पत्नी को मारी गोली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp