बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेंक्स 41.39 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़की, इंडसइंड बैंक के शेयर 3.51 फीसदी उछले इसे भी पढ़ें - IMF">https://lagatar.in/imf-report-7-crore-more-people-will-be-in-the-grip-of-poverty-due-to-inflation-the-year-2023-will-be-more-difficult-than-2022/">IMF
की रिपोर्ट, महंगाई के कारण 7 करोड़ और लोग गरीबी की चपेट में आयेंगे, साल 2023 में और बढ़ेंगी मुश्किलें
दिल्ली में बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात की
जानकारी के मुताबिक बुधवार को जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने दिल्ली में बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद उन्होंने सीएम योगी से बातचीत की. खटीक ने कहा कि वह जनता के द्वारा चुनकर आये हैं उन्हें सम्मान चाहिए. राज्य के अधिकारियों से जानकारी मांगने पर भी वह नहीं देते हैं. मंत्री ने कहा कि वो मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे. इसे भी पढ़ें - IMF">https://lagatar.in/imf-report-7-crore-more-people-will-be-in-the-grip-of-poverty-due-to-inflation-the-year-2023-will-be-more-difficult-than-2022/">IMFकी रिपोर्ट, महंगाई के कारण 7 करोड़ और लोग गरीबी की चपेट में आयेंगे, साल 2023 में और बढ़ेंगी मुश्किलें
मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपना इस्तीफा भेजा था
गौरतलब है कि जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर की चर्चा तेजी से हो रही थी. दिनेश खटीक ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपना इस्तीफा भेजा था. मंत्री ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की थी. इस्तीफे के लिए लिखा गया पत्र बुधवार दोपहर को वायरल हो गया था. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यह इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा था. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/bokaro-remains-mysterious-even-today-for-historians-and-archaeologists/">आजभी इतिहासकारों व पुरातत्वविदों के लिए रहस्यमय बना है बोकारो
अफसर उनकी नहीं सुनते हैं
बताया जा रहा है कि मंत्री दिनेश खटीक अफसरों से काफी नाराज है. उन्होंने आरोप लगया था कि अफसर उनकी नहीं सुनते हैं.दिनेश खटीक ने पत्र में अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करने, तबादले और दलित होने के कारण उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि दिनेश खटीक प्रेशर पॉलिटिक्स के तहत इस्तीफा दिया. इसे भी पढ़ें - राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-eagerly-waiting-for-the-result-of-presidential-election/">राजनगर: राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे का बेसब्री से किया जा रहा इंतजार [wpse_comments_template]

Leave a Comment