NewDelhi : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यूपी विधान परिषद चुनाव के परिणाम को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाये हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने नतीजों के बहाने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी एमएलसी चुनाव नतीजों में भाजपा हर जगह जीती है, लेकिन वाराणसी में हार गयी है? ऐसा क्यों? बता दें कि मंगलवार को आये यूपी विधान परिषद चुनाव के परिणाम में जहां भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई.
Has in the MLC elections in UP for which results became available today, the BJP won everywhere but lost in Varanasi? Why?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 12, 2022
इसे भी पढ़ें : 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगा ठेकेदार ने आत्महत्या की, कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा पर एफआईआर
मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करारा झटका लगा
पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करारा झटका लगा है. वहां भाजपा हार गयी है. इसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी को मौका मिल गया. स्वामी ने ट्वीट कर पीएम पर हल्ला बोल दिया. स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, क्या आज सामने आये यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों में भाजपा हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गयी है? ऐसा क्यों?
इसे भी पढ़ें : अमेरिका के ब्रुकलिन स्टेशन पर गैस मास्क पहने शख्स ने धुआंधार फायरिंग की, 20 घायल
भाजपा ने 36 में से 33 सीटों पर जीत हासिल की
बता दें कि विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने 36 में से 33 सीटों पर जीत हासिल की है. केवल तीन सीटों पर बाहुबली उम्मीदवार उसका रास्ता रोकने में सफल रहे हैं. वाराणसी में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है, यहां भाजपा उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा है. अन्नपूर्णा सिंह ने 4,234 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव को 345 मत मिले. भाजपा 170 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही आजमगढ़ सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार और प्रतापगढ़ सीट से राजा भैया के करीबी रिश्तेदार अक्षय प्रताप ने जीत हासिल की है.
विधान परिषद में बहुमत का आंकड़ा 51 है
100 सदस्यों वाली यूपी विधान परिषद में बहुमत का आंकड़ा 51 है. विधान परिषद की 36 सीटें सात मार्च को सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण खाली हो गयी थीं. 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई थी. इनमें से 36 पर चुनाव हुए.