Search

उपेंद्र कुशवाहा फरवरी में छोड़ सकते हैं जेडीयू ! नीतीश कुमार को होगा नुकसान

Patna : बिहार की राजनीति में एक बार फिर से उठापटक देखने को मिल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेडीयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा अगले महीने तक पार्टी छोड़ सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा एकबार फिर से अपनी पार्टी RLSP को खड़ा करने का काम करेंगे. बता दें कि साल 2021 में RLSP (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) का नीतीश कुमार की जेडीयू में विलय कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें - अमेरिका">https://lagatar.in/america-firing-in-a-school-in-iowa-2-students-killed-teacher-injured/">अमेरिका

: आयोवा के एक स्कूल में गोलीबारी, 2 स्टूडेंट्स की मौत, शिक्षक घायल

RLSP को खड़ा करने के बाद भाजपा से गठबंधन करेंगे

सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा RLSP को खड़ा करने के बाद भाजपा से गठबंधन करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने बीते रविवार को कहा था कि ‘कई टॉप जेडीयू नेता बीजेपी के संपर्क में हैं’ जो दर्शाता है कि वह पार्टी छोड़ने के मूड में हैं. बता दें कि दिल्ली AIIMS अस्पताल में रूटिन चेकअप के लिए भर्ती थे. यहां कई बीजेपी नेता उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. तभी से यह कयास लगायी जा रही हैं कि वह जल्द ही जेडीयू छोड़ सकते हैं. इसे भी पढ़ें -स्कूल">https://lagatar.in/school-became-a-market-parents-worried-about-fees/">स्कूल

बना बाजार फीस पर अभिभावकों की चिंता बरकरार

जेडीयू के कई नेता बीजेपी के संपर्क में

पटना पहुंचते ही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा तभी से नीतीश कुमार से नाराज हैं, जबसे उन्होंने 2025 विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. नीतीश कुमार ने राज्य में तेजस्वी यादव के अलावा एक और डिप्टी सीएम होने की बात पहले ही खारिज कर दी थी, जिससे भी कुशवाहा को झटका लगा था. इसे भी पढ़ें -केंद्र">https://lagatar.in/various-organizations-preparing-to-give-tension-to-the-central-and-state-government-announcement-of-many-mega-rallies-2/">केंद्र

और राज्य सरकार को टेंशन देने की तैयारी कर रहे विभिन्न संगठन, कई महारैली की घोषणा

पार्टी के विलय के अपनी फैसले पर अफसोस कर रहे

सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच वाक-युद्ध बढ़ने की पूरी संभावना है. नीतीश द्वारा तेजस्वीको अपना उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद से उनके लिए जेडीयू में कुछ खास बचा नहीं है. वह जेडीयू में अपनी पार्टी के विलय के अपनी फैसले पर अफसोस कर रहे होंगे. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-encounter-between-police-and-plfi-militant-area-commander-killed/">रांची:

पुलिस और PLFI उग्रवादी के बीच मुठभेड़, एरिया कमांडर ढेर ! [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp