Search

चाकुलिया से खदेड़े गए जंगली हाथियों का गुड़ाबांदा में उत्पात

Gurabanda: चाकुलिया से गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र में खदेड़े गए जंगली हाथियों ने यहां भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. विगत रात्रि हाथियों ने सिंहपुरा गांव के नामोशोल टोला में पिथो हेंब्रम के मिट्टी और पुआल से बने घर को तोड़ दिया. परिवार के सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पास के प्रधानमंत्री आवास की छत पर रात गुजारी. हाथी घर में रखे चावल, धान और महुआ को भी खा गए. जानकारी के मुताबिक हाथियों ने लैंपस भवन के ग्रिल को भी तोड़ने का प्रयास किया. इसे भी पढ़ें: राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-told-ed-during-interrogation-transactions-related-to-young-indians-acquisition-of-ajls-assets-were-handled-by-motilal-vora/">राहुल

गांधी ने ED को पूछताछ में बताया, AJL की संपत्ति के यंग इंडियन के अधिग्रहण से संबंधित लेनदेन मोतीलाल वोरा  देखते थे

मुखिया ने दिया प्रभावित परिवार को मदद का भरोसा

सूचना पाकर पंचायत के मुखिया कन्हाई लाल माहली और समाजसेवी पशुपति माहली पहुंचे और प्रभावित परिवार से मिले और मदद का भरोसा दिया. हाथियों के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं. यह क्षेत्र साल जंगल और पहाड़ों से घिरा है. ग्रामीणों के मुताबिक चाकुलिया से खदेड़े गए 50 से अधिक जंगली हाथी इसी इलाके में है और उपद्रव मचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने इन हाथियों को किसी सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचाया तो ग्रामीणों का जीना दूभर हो जाएगा. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-12213-new-patients-found-in-24-hours-in-the-country-11-people-died/">कोरोना

अपडेट : देश में 24 घंटे में मिले 12,213 नये मरीज, 11 लोगों की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp