Search

UPSC फाइनल का रिजल्ट जारी, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, टॉप 4 में लड़कियों का दबदबा

LagatarDesk : लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में 749 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें टॉप 4 में लड़कियों का दबदबा रहा. श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. जबकि चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. (पढ़े,">https://lagatar.in/breaking-mahua-majhi-will-be-jmms-rajya-sabha-candidate-cm-hemant-soren-announced/">पढ़े,

BREAKING : महुआ माझी होंगी JMM की राज्यसभा प्रत्याशी, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा )

टॉप 10 में इनको मिली जगह

यूपीएससी की वेबसाइट के अनुसार, उत्कर्ष द्विवेदी ने पांचवीं रैंक हासिल किया है. वहीं छठा रैंक यक्श चौधरी को, सातवां समयाक एस जैन, आठवां इशिता राठी, नौवां प्रीतम कुमार और दसवां रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को मिला है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के 15 दिन बाद जारी किये जायेंगे. [pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/UPSC_1653899787.pdf"

attachment_id="320695" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]

17 मार्च को जारी की गयी थी  सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट

आपको बता दें कि इससे पहले आयोग ने 17 मार्च को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया था. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 5 अप्रैल से 26 मई 2022 तक लिये गये थे.  यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गयी है. इनमें 244 जेनरल , 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं. इसे भी पढ़े : 1">https://lagatar.in/40-hec-personnel-resigned-in-1-year-including-20-engineers/">1

साल में 40 एचईसी कर्मियों ने दिया इस्तीफा, जिसमें 20 अभियंता भी शामिल

ऐसे करें चेक रिजल्ट

  1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  2. अब आपको होमपेज पर यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट 2021- फाइनल रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
  3. यहां आपको सेलेक्ट किये गये कैंडिडेट्स के नाम के साथ पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.
  4. अब आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख सकते हैं.
इसे भी पढ़े : 31">https://lagatar.in/no-purchase-day-of-petroleum-dealers-on-may-31-there-may-be-shortage-of-petrol-and-diesel-in-many-cities/">31

मई को पेट्रोलियम डीलर्स का नो परचेज डे, कई शहरों में हो सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp