Search

लिप फिलर रिमूव कराते हुए उर्फी ने शेयर किया वीडियो, बोलीं - अब नेचुरल लुक पसंद...

Lagatar desk : अपने बोल्ड फैशन और यूनिक स्टाइल के लिए मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. पहले जहां उन्हें उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया जाता था, वहीं अब वही ट्रोलर्स उनके फैंस बन चुके हैं. फैशन के अलावा उर्फी अपने लिप फिलर्स और कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी रही हैं.अब हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने लिप फिलर को हटवाते हुए नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

Uploaded Image

 

18 साल की उम्र में करवाया था लिप फिलर, अब लिया हटवाने का फैसला


उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने महज 18 साल की उम्र में लिप फिलर करवाया था, लेकिन अब वो इन्हें हटवा रही हैं. वीडियो में उनका चेहरा और होंठ काफी सूजे हुए नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी आंखे भी लाल दिखाई दे रही है.साथ  ही इसके कैप्शन में लिखा -मैंने अपने लिप फिलर को डिसॉल्व करवाने का फैसला किया क्योंकि वो गलत जगह पर चले गए थे. मैं फिलर्स के पूरी तरह खिलाफ नहीं हूं, लेकिन अब मैं अगर कुछ करवाऊंगी तो वो नेचुरल तरीके से होगा.

 

फिलर हटवाने की प्रक्रिया बेहद दर्दनाक – उर्फी


वीडियो में उर्फी जावेद ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि फिलर हटवाना एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया होती है. उन्होंने फॉलोअर्स को सलाह दी कि यदि वे इस तरह की प्रक्रिया करवाने का सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी और अच्छे डॉक्टर से ही करवाएं.

 

एलर्जी की समस्या से भी जूझ रही हैं उर्फी


उर्फी ने वीडियो में यह भी बताया कि उन्हें एलर्जी की प्रॉब्लम है, जो समय-समय पर उन्हें परेशान करती है. फिलहाल वह इसका भी इलाज करवा रही हैं.

 

वर्कफ्रंट ‘द ट्रेटर्स’ शो की विजेता बनीं


वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद हाल ही में करण जौहर के शो 'The Traitors' में नजर आई थीं, जहां उन्होंने न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि शो की विनर भी बनीं. इस शो के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp