Search

उर्सुलाइन स्कूल में बिना मास्क नजर आईं छात्राएं, उड़ाई जा रही गाइडलाइन की धज्जियां

Ranchi : कोरोना की दूसरी लहर से रोज संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरने वालों की तादाद बढ़ रही है. कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है. इसके तहत स्कूल बंद हैं. सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चल रहे हैं. शहर के उर्सुलाइन स्कूल में बुधवार को नए सेशन के लिए छात्राएं किताबें लेने के लिए पहुंची थीं. स्कूल में आईं छात्राएं न तो मास्क पहने हुई थीं और न ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती नजर आ रही थीं. स्कूल प्रशासन की ओर से भी उन छात्राओं को गाइडलाइन पालन करने के लिए नहीं कहा गया.

स्कूल परिसर में छात्राओं का इस तरह से भीड़ लगाना और गाइडलाइन का पालन नहीं करना घोर लापरवाही है. छात्राओं को रोस्टर तरीके से बुलाकर किताबें दी जाएं, तो बेहतर है. स्कूल प्रबंधन की ओर से इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि कोई भी छात्रा कोरोना की चपेट में ना आए.

Follow us on WhatsApp