Search

अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा भारत-पाक युद्घ में पांच जेट गिरे, बोली कांग्रेस, ट्रंप ने फिर मिसाइल दागी, अब तो मोदी संसद में बयान दें...

New Delhi :   अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा शुक्रवार को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का दावा दोहराने के बाद कांग्रेस ने आज शनिवार, 19 जुलाई को फिर  प्रधानमंत्री मोदी को घेरा. कांग्रेस ने कहा कि पीएम को अब खुद संसद में ट्रंप के दावों पर स्पष्ट बयान देना चाहिए.

 

 

 

 कल शुक्रवार को रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए व्हाइट हाउस में आयोजित रात्रिभोज में ट्रंप कहा, भारत, पाकिस्तान युद्ध में  विमानों को हवा से मार गिराया जा रहा था. हमें लगता है कि वास्तव में पांच जेट मार गिराये गये थे, यह बदतर और बदतर होता जा रहा था. ट्रंप ने कहा, दो गंभीर परमाणु देश हैं.वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे.

 


हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या जेट दोनों देशों में से किसी ने खोये थे या वह दोनों पक्षों का संयुक्त नुकसान हुआ था.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने इसे व्यापार के माध्यम से हल कर लिया. हमने उनसे कहा, आप लोग एक व्यापार समझौता करना चाहते हैं. अगर आप हथियार और शायद परमाणु हथियार चलाते रहेंगे तो हम व्यापार समझौता नहीं करेंगे.  

 

दोनों ही बहुत शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं, ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने छह माह में इतनी उपलब्धियां हासिल कर लीं, जितनी कोई भी अन्य प्रशासन आठ वर्षों में हासिल नहीं कर सकता. ट्रंप ने दोहराया, उनके हस्तक्षेप के बाद लड़ाई समाप्त हो गयी थी. 

 

कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान पर कहा कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक दो दिन पहले, 24वीं बार उन्हीं दो संदेशों के साथ ट्रंप मिसाइल दागी गयी है. उन्होंने कहा कि  कि ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है, जो दोनों देश परमाणु हथियार संपन्न हैं.

 

जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी यह टिप्पणी भी दोहराई कि यदि युद्ध जारी रहा तो कोई व्यापार समझौता नहीं होगा.  यदि भारत और पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करना चाहते हैं तो उन्हें तत्काल युद्ध विराम करना होगी.श्री रमेश ने जोर देते हुए कहा,  इस बार राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा किया गया सनसनीखेज खुलासा यह है कि पांच जेट विमान गिराये गये हैं.

 

कांग्रेस नेता ने तंज कसा कि प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सितंबर 2019 में हाउडी मोदीऔर फरवरी 2020 में नमस्ते ट्रंप तक की दोस्ती और गले मिलने की वर्षों की परंपरा रही है.  पीएम को अब संसद में खुद स्पष्ट और दो टूक बयान देना होगा कि राष्ट्रपति ट्रंप पिछले 70 दिनों से क्या दावा कर रहे हैं.


 

 

Follow us on WhatsApp