Search

अमेरिकी रिपोर्ट : पाकिस्‍तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड जैश-ए-मोहम्‍मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा

 NewDelhi/Washington : अमेरिकी विदेश मंत्रालय की 2020 कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म में कहा  गया है  कि  पाकिस्‍तान की कथनी और करनी का सच सामने आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार, एक तरफ पाकिस्‍तान भारत-विरोधी आतंकवादी समूहों पर नकेल कसने की बात करता है,  दूसरी तरफ, 2008 मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड्स,  जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर और लश्‍कर-ए-तैयबा के साजिद मीर को खुला छोड़ रखा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट कहती है कि  पाकिस्‍तान ने अपनी धरती से आतंकवाद रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाये. पाकिस्तान आतंक का गढ़ बनता जा रहा है और इमरान सरकार खान की सरकार आतंक रोकने में फेल रही है. इसे भी पढ़ें : Pegasus">https://lagatar.in/mamta-government-backfoot-on-on-pegasus-supreme-court-put-a-full-stop-on-bengals-inquiry-committee/">Pegasus

पर ममता सरकार बैकफुट पर, सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल की जांच कमेटी पर फुल स्टॉप लगाया

पाकिस्‍तान की एक अदालत ने   हाफिज सईद को साढ़े पांच साल जेल की सजा सुनाई है

आतंकवाद पर आधारित अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ 2015 नैशनल ऐक्‍शन प्‍लान के सबसे मुश्किल पहलुओं पर पाकिस्तान की प्रगति बेहद सीमित है. खासतौर से सभी आतंकी समूहों को तुरंत बिना किसी भेदभाव के तबाह करने के वादे पर.  रिपोर्ट में इस तथ्‍य को ध्यान में रखा गया है कि पाकिस्‍तान की आतंकवाद विरोधी अदालत ने लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद   को आतंकी वित्तपोषण के कई मामलों में दोषी ठहराया और उसे पांच साल, छह महीने जेल की सजा सुनाई. लेकिन अन्य आतंकी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/prashant-kishors-u-turn-said-rahul-gandhi-can-become-pm-bjp-can-bring-more-seats-in-up-than-2017/">

 प्रशांत किशोर का यू टर्न, बोले, राहुल गांधी बन सकते हैं पीएम, यूपी में भाजपा 2017 के मुकाबले अधिक सीटें ला सकती है

पाकिस्तान में कुछ मदरसे हिंसक चरमपंथी सिद्धांत पढ़ा रहे हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 जून को चार बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के आतंकियों ने बंदूक और ग्रेनेड लेकर कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के सुरक्षा बैरियर पर हमला किया था. इस हमले में आठ लोग मारे गये थे.   27 अक्टूबर को पेशावर के एक मदरसे में एक धार्मिक लेक्चर के दौरान पांच किलोग्राम का आईईडी विस्फोट हुआ था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी थी और 136 अन्य घायल हो गये थे. विदेश विभाग की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान में कुछ मदरसे हिंसक चरमपंथी सिद्धांत को पढ़ा रहे हैं. हालांकि इसमें इन संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए वहां की सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का उल्लेख है. इसे भी पढ़ें : कितना">https://lagatar.in/when-rape-is-bound-to-happen-have-fun-congress-leader-ramesh-kumar-made-a-shameful-statement-in-assembly-refusing-to-apologize/">कितना

नीचे गिरेंगे… जब रेप होना ही है, तो मजे लो, कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने विधानसभा में दिया शर्मनाक बयान,माफी मांगने से इनकार

रिपोर्ट में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ  

बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ की है. रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी खतरों को खत्‍म करने में भारतीय एजेंसियां प्रभावी रही हैं. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-एजेंसी इंटेलिजेंस और इन्‍फॉर्मेश शेयरिंग में कुछ परेशानी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत को निशाना बनाने वाले प्रमुख आतंकी संगठनों में LeT, JeM के अलावा हिजबुल मुजाहिदीन, ISIS, भारतीय उपमहाद्वीप का अल कायदा (AQIS) और जमात-उल-मुजाहिदीन शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp