Search

गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अमेरिकियों को रास नहीं आया, जो बाइडेन, ओबामा, कमला हैरिस नाराज, अमेरिका 150 साल पीछे चला जायेगा

Washington : अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्भपात को कानूनी मंजूरी देने वाले एक फैसले को पलट दिये जाने से अमेरिका में बवाल मचा हुआ है. कहा जा रहै है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अमेरिका को 150 साल पीछे धकेलने वाला है. जान लें कि इस फैसले के साथ ही अमेरिका में गर्भपात को मिला संवैधानिक संरक्षण समाप्त हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर अमेरिका समेत पूरी दुनिया में बहस छिड़ गयी है. यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे देश के लिए दुखद दिन करार दिया है. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/monsoon-in-the-country-remains-self-willed-9-states-in-the-country-are-still-waiting-for-monsoon-rain-will-reach-all-the-states-by-june-30/">देश

में मानसून मनमौजी बना हुआ है, देश के 9 राज्य अभी भी मानसून के इंतजार में, 30 जून तक सभी राज्यों में पहुंच जायेगी बारिश

जो बाइडेन ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला दुखद है

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला दुखद है. उन्होंने कहा, अदालत ने आज वह किया जो पहले कभी नहीं हुआ था. जो बाइडेन का मानना है कि स्पष्ट रूप से उसने (सुप्रीम कोर्ट) अमेरिकी महिलाओं के संवैधानिक और मौलिक अधिकार को छीन लिया है. अमेरिकी महिलाओं का स्वास्थ्य और जीवन अब खतरे में है. बाइडेन ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला अमेरिका को 150 साल पीछे धकेलने वाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह महिला अधिकारों की सुरक्षा के लिए सबकुछ करेंगे. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/amit-shah-breaks-silence-on-scs-clean-chit-to-pm-modi-in-gujarat-riots-says-pm-modi-has-been-consuming-poison-for-last-18-years/">गुजरात

दंगों में पीएम मोदी को SC की क्लीन चिट पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-PM मोदी पिछले 18 साल से विषपान करते रहे

कमला हैरिस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जताई

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि यह अभी खत्म नहीं हुआ है. कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका की ताकत हमेशा यह रही है कि हम आगे बढ़ते हैं. जनता के पास ऐसे नेताओं को चुनने की क्षमता है जो उनके अधिकारों की रक्षा कर सकें. जनता ही असली फैसला सुना सकती है. उन्होंने लोगों से इस मुद्दे पर एकजुट होने की अपील की. इसे भी पढ़ें :  महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-politics-turned-violent-rebel-mlas-office-vandalized-sanjay-raut-said-outrage-among-people-we-cannot-stop/">महाराष्ट्र

की राजनीति हिंसक हुई, बागी विधायक के कार्यालय में तोड़-फोड़, संजय राउत ने कहा, लोगों में आक्रोश, हम रोक नहीं सकते

बराक ओबामा भी नाराज

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की है. बराक ओबामा ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने आज सिर्फ लगभग 50 साल की मिसाल को नहीं पलटा है बल्कि लाखों अमेरिकी लोगों की स्वतंत्रता पर हमला भी किया है. हमें एक महीने से ज्यादा समय से पता था कि ये निर्णय आने वाला है, लेकिन इसके बावजूद ये फैसला कम भयानक नहीं है.

मिशेल ओबामा ने दुख जताया

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. दुख जाहिर करते हुए कहा, यह फैसला उन लोगों के लिए हृदय विदारक है जिन्हें अपने शरीर के साथ-साथ समाज के लिए निर्णय लेने का मौलिक अधिकार नहीं होगा. यह फैसला महिलाओं की जान जोखिम में डालने वाला है कहा कि मैं उन किशोर लड़कियों के लिए चिंतित हूं जिन्होंने अपना स्कूल खत्म नहीं किया है और वह उस जीवन को नहीं जी पायेगी, जिसे वह चाहती है क्योंकि ऐसा करने से उन्हें कानून रोकता है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp