Search

रांची के छह थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को देते थे अंजाम, 5 गिरफ्तार

Ranchi: राजधानी रांची के छह थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए चोरों में बच्चू पासी, बबलू गोस्वामी, बंधी सिंह, कुमेश महतो और बढ़न साव शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी के कई सामान बरामद किये हैं. गिरफ्तार हुए बढ़न साव को छोड़कर बाकी चारों चोरों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. इसे पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-union-minister-of-state-annapurna-tweeted-to-the-railway-minister-get-the-harassment-case-investigated/">धनबाद

: केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा ने रेल मंत्री को किया ट्वीट- प्रताड़ना मामले की जांच कराएं

छह थाना क्षेत्रों में दिया था चोरी की घटना को अंजाम

गिरफ्तार हुए चोरों ने स्वीकार किया कि इन लोगों ने रांची के मेसरा ओपी, सदर थाना, खेलगांव थाना, टाटीसिलवे थाना, रातू थाना और कांके थाना क्षेत्र में की घटनाओं को अंजाम दिया है. ये लोग दिन में मोटरसाइकिल और ऑटो से घर की रेकी करते थे, और रात में घर का ताला तोड़कर जेवरात और बर्तन समेत अन्य सामान की चोरी करते थे. इसे भी पढ़ें-गौरव">https://lagatar.in/moments-of-pride-jeetendra-of-keredari-reached-the-highest-motorable-in-the-world-ladakh/">गौरव

के पल : केरेडारी का जीतेंद्र पहुंचा हाईएस्ट मोटरेबल इन द वर्ल्ड लद्दाख
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp