Dhanbad : पीजी ब्लॉक एसएनएमएमसीएच के वार्ड बॉय पंकज कुमार के विरुद्ध सरायढेला थाना में दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है. वार्ड बॉय पर आरोप लगाया गया है कि वो पैसे लेकर कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराता था.
500 रुपये लेकर कराया ऑक्सीजन उपलब्ध
इस संबंध में पीजी ब्लॉक एसएनएमएमसीएच के प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम ने बताया कि वार्ड बॉय पंकज कुमार द्वारा गुरुवार को भेलाटांड़, हिंदुस्तान प्रेस गली के रहने वाले मरीज नीरज कुमार सिंह से 500 रुपया लेकर उनको ऑक्सीजन उपलब्ध कराया.
वार्ड बॉय का यह काम आपदा प्रबंधन अधिनियम के विरुद्ध
अपर समाहर्ता ने कहा की वार्ड बॉय का यह काम आपदा प्रबंधन अधिनियम के विरुद्ध है. आपदा की इस विकट घड़ी में कोई भी चिकित्सा कर्मी या वार्डबॉय किसी भी मरीज से सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर राशि की मांग नहीं कर सकता.
आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया
उन्होंने यह भी कहा की वार्ड बॉय के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी संख्या 78 / 2021, दिनांक 29.04.2021 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 के तहत मामला दर्ज की गई है.
इस तरह की घटना शर्मनाक
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से देश में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन संजीवनी बुड़ी बना हुआ है. इस बीच वार्ड बॉय की तरफ से इस तरह की हरकत शर्मनाक करने वाली है.

Leave a Comment