Search

उत्तराखंड का अंकिता भंडारी हत्याकांड : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं परिजन, अंतिम संस्कार को राजी नहीं, विरोध-प्रदर्शन जारी

Dehradun : उत्तराखंड में 19 वर्षीय जिस रिसेप्शनिस्ट की कथित तौर पर उसके नियोक्ता रिजॉर्ट मालिक ने हत्या कर दी थी, उसके परिजनों ने आज रविवार को कहा कि वे तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती. बता दें कि पहली रिपोर्ट में सामने आया था कि युवती की मौत डूबने से हुई. हालांकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की ओर से जारी की गयी मसौदा रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अंकिता भंडारी के शव पर मौत से पहले के घाव के निशान पाये गये हैं. इससे संकेत मिलता है कि उसे किसी कुंद धार वाली वस्तु से मारा गया था.   इसे भी पढ़ें :  मोदी">https://lagatar.in/modis-mann-ki-baat-chandigarh-airport-will-be-named-shaheed-bhagat-singh/">मोदी

के मन की बात : चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह होगा, अफ्रीका से लाये गये चीतों पर भी बोले

प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत डूबने के कारण हुई 

हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत डूबने के कारण हुई थी. अंकिता का शव शनिवार को ऋषिकेश के पास चीला नहर से बरामद किया गया था. इससे छह दिन पहले वह लापता हुई थी. एम्स के चार डॉक्टरों के एक दल ने शनिवार को अंकिता के शव का पोस्टमॉर्टम किया था. मसौदा रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतिम रिपोर्ट में घाव की प्रकृति और अन्य जानकारी दी जायेगी. अंकिता के पिता और भाई ने रविवार को कहा कि जब तक पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट नहीं आयेगी, तब तक वे उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इसे भी पढ़ें :  बोले">https://lagatar.in/congress-leader-digvijay-singh-said-no-difference-between-rss-and-popular-front-of-india/">बोले

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, RSS और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक थैली के चट्टे-बट्टे

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सबूत मिटाने का प्रयास

पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा, मैं पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हूं. जब तक अंतिम विस्तृत रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा.  अंकिता के पिता ने आरोप लगाया कि जिस रिसॉर्ट में सबूत थे, प्रशासन ने उसे बुलडोजर से क्यों तोड़ा? ऐसा करके सबूत मिटाये गये हैं.  बता दें  कि अंकिता पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित वानंतर रिजॉर्ट में काम करती थी, जिसके मालिक हरिद्वार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य हैं. इस मामले में पुलकित के अलावा दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

अंकिता के होम टाउन श्रीनगर में सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं

उत्तराखंड में पूर्व मंत्री के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत पर लोगों का गुस्सा लगातार तीसरे दिन उफान पर है उत्तराखंड में अंकिता के होम टाउन श्रीनगर में सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. आज पूरा  श्रीनगर  बंद है.  महिलाएं अंकिता  की तस्वीरें उठाकर इंसाफ की मांग कर रही हैं. वे हत्यारों को फांसी देने की मांग रप रहे हैं. इससे पहले, शनिवार को नाराज लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में आग लगा दी थी. शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय महिलाओं ने आरोपियों को जमकर पीटा था.

 अंकिता के वॉट्सऐप चैट की जांच होगी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता मर्डर केस की जांच के लिए SIT गठित की है, इसकी इंचार्ज DIG पी रेणुका देवी ने रविवार को बताया कि आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों को पुलिस थाने बुलाया गया है. सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. SIT इस बात की भी जांच कर रही है कि पुलकित के रिसॉर्ट को लाइसेंस कैसे मिला और वह कैसे संचालित होता था. DIG ने कहा कि अंकिता की जो वॉट्सऐप चैट सामने आयी हैं, उनकी भी जांच की जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp