Search

कोडरमा में CHC सेंटरों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू

कोरोना चेन तोड़ने के लिए टीका जरूरी

Koderma: जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है. जिले के सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो चुका है. सभी सीएचसी में BDO और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है.

इस दौरान सतगावां BDO बैजनाथ उरांव और डोमचांच BDO मनीष कुमार ने सेशन साइट का निरीक्षण किया. बीडीओ बैजनाथ उरांव ने कहा कि कोरोना चेन को तोड़ने के लिए टीका जरूरी है. यह कोरोना से लड़ने में काफी मददगार है. इसलिए टीका जरूर लगवायें. उधर सीएचसी कोडरमा में चल रहे टीकाकरण कार्य का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने भी जायजा लिया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और टीका लगवाएं.

बता दें कि है कि कोविड टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयुवर्ग के लोग कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कर सकते है. इसके लिए पहले मोबाइल एप या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसका वेरिफेकशन होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज पर फोटो और आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी.

मोबाइल पर मिलेगा मैसेज

इस पेज पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या पेंशन की पासबुक सिलेक्ट करना होगा. फिर इसमें आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि डालना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा. तब टीकाकरण के लिए पंजीकृत हो जाएंगे. पंजीकरण के बाद इन केंद्रो पर टीका मिलेगा.

* सदर अस्पताल, कोडरमा

* CHC झुमरीतिलैया

* CHC कोडरमा (झुमरीतिलैया)

* CHC जयनगर

* CHC मरकच्चो

* CHC सतगांवां

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp