Deoghar: सरकार की ओर से कोविड वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं सरकार के मंत्री भी कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता अभियान चलाने में भागीदारी निभा रहे हैं. शनिवार को कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग मंत्री बादल पत्रलेख ने देवघर में 18 वर्ष से 44 उम्र के लोगों के लिए देवघर सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन कैंप का उदघाटन किया. इस दौरान बादल पत्रलेख ने नए और पुराने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया. मंत्री बादल पत्रलेख ने टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों का उत्साहवर्धन किया.
कृषि मंत्री ने की अपील- सभी अपने नजदीक के सेंटरों पर जाकर टीका जरूर लगवाएं
निरीक्षण के क्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि 14 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. शहर के सरकारी अस्पताल से लेकर सभी प्रखंड स्वास्थ्य परिसर में वैक्सीन कैंप की शुरुआत की गई. कृषि मंत्री ने लोगों से अपील की कि अपने निकट के वैक्सीन कैंप में आकर जरूर कोविड वैक्सीनेशन कराएं, ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.
ग्रामीणों में जागरुकता लाने के लिए स्वयं सहायता समूह का लिया जाएगा सहयोग
कृषि मंत्री ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, सहिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग लिया जा रहा है. साथ ही वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देनें की अपील की. यह टीकाकरण कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिए कार्य करता है. इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस दौरान सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, दिनेश कुमार यादव और संबंधित विभाग के अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे.