सरकार ने जिस IAS को रांची डीसी बना रखा है, वह आपराधिक मामले में चार्जशीटेड हैं
बैंक के कई कागजात जलकर राख हो गये
बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण बैंक के कागजात सहित लाखों रुपये का उपकरण जलकर राख हो गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात लगभग साढ़े 12 बजे अचानक बैंक से आग की लपटें उठने लगी. जिसके कारण बाजार में अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-fire-breaks-out-in-sweet-shop-loss-of-lakhs/">रांची: मिठाई दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
सोमवार को बैंक के अधिकारी के आने के बाद ही क्षति का आकलन हो पायेगा
बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण बैंक का महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित कंप्यूटर और अन्य सामान पुरी तरह जल गये हैं. हालांकि आज रविवार है जिसके कारण बैंक बन्द रहता है. सोमवार को जब बैंक के अधिकारी बैंक पहुंचेंगे तभी आग से हुई क्षति का आकलन हो पायेगा. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-april-murder-of-councilor-husband-chief-secretary-raj-bhavan-summoned-yogendra-sao-and-his-wife-again-convicted/">सुबहकी न्यूज डायरी।।17 APRIL।।पार्षद पति की हत्या।।मुख्य सचिव राजभवन तलब।।योगेन्द्र साव और उनकी पत्नी फिर दोषी करार।।सरयू का खुलासा।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

Leave a Comment