Vaishali : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच उठापटक जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर बिहार की जनता जहां उत्साहित है. वहीं अपराधियों के भी हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की युवा उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है.
धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और उम्मीदवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वैशाली जिले की लालगंज सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शिवानी शुक्ला को टिकट दिया है.
धमकी देने वाले अज्ञात शख्स ने सीधे पुलिस कंट्रोल रूम और करताहा थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है. 28 वर्षीय शिवानी शुक्ला बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं. वर्तमान में मुन्ना शुक्ला जेल में हैं और उनकी बेटी अपनी शिक्षा और सादगी के बलबूते चुनावी मैदान में हैं.
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. शिवानी शुक्ला की सुरक्षा को फौरन बढ़ा दिया गया है और उनकी सुरक्षा में एक अतिरिक्त गार्ड को तैनात किया गया है. पुलिस अब उस फोन नंबर के कॉल डिटेल्स के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी की पहचान और धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
28 वर्षीय शिवानी शुक्ला ने लंदन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की है. RJD ने उन्हें लालगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है. शिवानी शुक्ला जो अपने पिता मुन्ना शुक्ला की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment