Vaishali : जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगराही चौक के समीप शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई. जंदाहा की ओर से आ रहा एक मालवाहक वाहन, हाजीपुर की दिशा में जा रहा था, तभी वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि मालवाहक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर मची अफरातफरी, घायल को पीएमसीएच किया गया रेफर
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए और तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. हालत गंभीर होने के चलते उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
अब तक नहीं हो सकी मृतकों की पहचान
जानकारी के अनुसार, मालवाहक वाहन में तीन लोग सवार थे, और सभी आगे की सीट पर बैठे हुए थे. हादसे में दो की मौत हो चुकी है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी
गंगा ब्रिज थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया यह एक सड़क दुर्घटना का मामला है जिसमें दो लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. शवों की पहचान के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment