Search

झारखंड स्थापना दिवस पर मारवाड़ी महाविद्यालय रांची में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Ranchi : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के तत्वावधान में आज झारखंड स्थापना दिवस को लेकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ.


इस अवसर पर विद्यार्थियों की रचनात्मकता और बौद्धिकता को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से —

 

  • * पेंटिंग प्रतियोगिता (विषय: धरती आबा बिरसा मुंडा),
    * निबंध प्रतियोगिता (विषय: झारखंड की प्राकृतिक संपदा और सतत विकास की चुनौती), तथा
    * भाषण प्रतियोगिता (विषय: खनन—विकास का साधन या कारण और नए भारत के निर्माण में झारखंड की भूमिका) शामिल रहीं.
  • छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती, जयप्रकाश रजक एवं डॉ सीमा चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में झारखंड स्थापना के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने छात्रों को झारखंड के सतत विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया.

 

प्रतियोगिता परिणाम:

 

* निबंध प्रतियोगिता: प्रथम – श्रुति कुमारी, द्वितीय – श्रुति कुमारी, तृतीय – कृति
* पेंटिंग प्रतियोगिता: प्रथम – राजेश कुमार, द्वितीय – कुमकुम, तृतीय – कनकलता
* वाद-विवाद प्रतियोगिता: प्रथम – प्रणव, द्वितीय – अनुपम, तृतीय – विशाल एवं क्षितिज
* भाषण प्रतियोगिता: प्रथम तीन स्थानों पर श्रुति, क्षितिज एवं शिवि ने सफलता प्राप्त की.

 

कार्यक्रम के संचालन और प्रबंधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक — आस्था, मायरा, कृति, नैना, निशिता, अभिषेक, मयंक, अजहर, अमित, शालिनी, उज्जवल, यति, अनुष्का, सत्या, नितिशा, दीप, और रोहित ने सराहनीय योगदान दिया.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यार्थियों में झारखंड की संस्कृति, धरोहर और विकास के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार देखा गया.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp