Search

पदमुक्त हुए रांची नगर निगम के वार्ड – 39 के पार्षद वेद प्रकाश सिंह, जारी हुआ कार्यालय आदेश

Ranchi  :  रांची नगर निगम के वार्ड 39 के पार्षद वेद प्रकाश सिंह पूरी तरह से पद मुक्त हो गये हैं. निगम कार्यालय ने इस बाबत एक कार्यालय आदेश जारी कर दिया है. वेद प्रकाश सिंह को अयोग्य घोषित करते हुए पद मुक्त किया गया है. नगर विकास एंव आवास विभाग के सचिव की अधिसूचना पर उपनगर आयुक्त ने निगम के सभी शाखा पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है. इसे भी पढ़ें - असम">https://lagatar.in/assam-cm-himanta-said-possible-decision-in-next-45-days-to-remove-afspa-from-nagaland/">असम

CM हिमंता ने कहा, नगालैंड से AFSPA हटाने को लेकर अगले 45 दिनों में फैसला संभव

आदेश जांच पदाधिकारी की अनुशंसा पर की गयी 

बता दें कि बीते 17 दिसबंर को नगर विकास विभाग के सचिव ने पार्षद को पदमुक्त करने का विभागीय आदेश जारी किया था. यह आदेश जांच पदाधिकारी की अनुशंसा पर की गयी थी. दरअसल झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 18 (2), 543 (1) एवं धारा 584 (1) तथा झारखंड नगरपालिका निर्वाचित प्रतिनिधि (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 2020 के तहत पार्षद वेद प्रकाश दोषी पाये गये थे. इसे भी पढ़ें -NEET">https://lagatar.in/neet-pg-2022-appeal-to-the-supreme-court-of-the-centre-allow-this-year-will-change-the-norms-of-ews-quota-from-the-next-session/">NEET

PG 2022 : केंद्र की सुप्रीम कोर्ट से गुहार, इस साल इजाजत दे दें, अगले सेशन से EWS कोटे के मानदंडों में करेंगे बदलाव

निर्वाचन के समय गलत शपथ पत्र दिये जाने का आरोप

पार्षद पर 2018 के निर्वाचन के समय गलत शपथ पत्र दिये जाने का आरोप था. इसके अलावा उन्होंने चुनाव में अपनी चल-अचल संपत्ति, न्यायालय में लंबित आपराधिक वाद आदि के संबंध में भी गलत शपथ पत्र दाखिल किया था. वार्ड पार्षद के विरुद्ध गठित आरोप एवं बचाव बयान की सुनवाई विभाग स्तर से गठित जांच कमेटी द्वारा की गयी थी. जांच पदाधिकारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार धुर्वा थाना में पार्षद के खिलाफ 17 जनवरी 2015 को कई मामलों में संज्ञान लिया गया था. इसे भी पढ़ें -CDS">https://lagatar.in/bad-weather-caused-cds-rawats-helicopter-crash-preparing-to-submit-the-report-to-the-air-force-chief/">CDS

रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह खराब मौसम !  रिपोर्ट वायुसेना प्रमुख को सौंपे जाने की तैयारी   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp