Bhagalpur : बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज के करीब रविवार 3 अगस्त की देर रात हुए एक हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई. चार लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल कांवडि़ए अभिषेक ने बताया कि वे 9 लोग पिकअप से गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे. वहां से जल भरकर जेठौर नाथ मंदिर में पूजा करने वाले थे.
शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर बेलथू के महतो स्थान के पास ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करते समय पिकअप में करंट फैल गया. बचने के लिए वे 30 फीट नीचे पानी में कूद गए. ऊपर से उनके ऊपर गाड़ी गिर गई. सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे.
हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. शाहकुंड थाने के मेन गेट पर शवों को रखकर जाम कर दिया है. परिजन सीनियर ऑफिसर को बुलाने की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस कर्मी थाने से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि युवकों की मौत करंट लगने हुई है. बिजली का तार नीचे था, जो गाड़ी से लगा और हादसा हुआ. मुआवजे की मांग को लेकर मृतकों के परिजन ने शाहकुंड-असरगंज मुख्य रास्ते को जाम कर दिया है.
शाहकुंड थानेदार जगन्नाथ शरण ने बताया, घटना लापरवाही की वजह से हुई है. विरोध में लोग सड़क पर जुट रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि और शांति समिति के लोगों के साथ परिजन को समझाने की कोशिश की जा रही है.
Leave a Comment