Search

अमेरिकी एयरफोर्स की बमबारी से वेनेजुएला थर्राया, निकोलस मादुरो का आरोप, ईंधन भंडार पर कब्जा चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

 Washington : अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हवाई हमला किये जाने की खबर है.अमेरिकी एयरफोर्स के विमानों ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास में मिलिट्री फैसिलिटी, एयरपोर्ट सहित अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है.

 

 
अमेरिका लड़ाकू विमानों ने शनिवार तड़के काराकास पर बम बरसाये हैं. सीबीएस न्यूज ने अधिकारियों  के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला पर हमले के आदेश दिये हैं. 


एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने हमले से पूर्व वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में अपने कमर्शियल विमानों के ऑपरेशन पर रोक लगा दी थी. 


मामले की तह में जायें तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर मादक पदार्थों की तस्करी और अमेरिका में अवैध प्रवासियों के घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.


ट्रंप  पूर्व में कह चुके हैं अमेरिका मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के उद्देश्य से हमला करेगा. मादुरो ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप पर वेनेजुएला को उपनिवेश बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.


मादुरो ने कहा कि ट्रंप वेनेजुएला के विशाल ईंधन भंडारों पर कब्जा करना चाहते हैं. वेनेजुएला के राष्ट्रपति  ने अमेरिकी हमले के बाद वेनेजुएला में नेशनल इमरजेंसी लगा दी है.


निकोलस मादुरो ने अमेरिकी हमले को सैन्य आक्रामकता करार देते हुए इसकी निंदा की है. कहा कि हमले काराकस के साथ-साथ मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा राज्यों में हुए हैं.  


वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने देश की सभी सामाजिक और राजनीतिक शक्तियों से इस साम्राज्यवादी हमले के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की है.


निकोलस मादुरो ने देश के सुप्रीम लीडर कमांडर ह्यूगो चावेज फ्रियास का जिक्र कर कहा कि उनका कथन है कि किसी भी नयी कठिनाई का सामना करने के लिए चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो, देशभक्तों की एकता  विजय मिलती है. 

 https://lagatar.in/dharamshala-case-of-students-death-three-girl-students-accused-of-ragging-professor-accused-of-sexual- harassment

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp