Search

गृह मंत्री अमित शाह अंडमान-निकोबार पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

Port blair  : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार सुबह अंडमान-निकोबार पहुंचे हैं.  अमित शाह की यात्रा को देश की सामरिक और विकासात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण करार दिया जा रहा है.

 

 
पोर्ट ब्लेयर पहुंचने पर अमित शाह का स्वागत उपराज्यपाल एडमिरल डीके.जोशी (सेवानिवृत्त) सहित प्रशासन के आला अधिकारियों ने किया.


खबर है कि अमित शाह ने यहां अधिकारियों के साथ अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की सुरक्षा व्यवस्था, बुनियादी ढांचा सहित केंद्र सरकार की विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.   


अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के सीनियर अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. जानकारी के अनुसार बैठक में समुद्री सुरक्षा, तटीय निगरानी और आपदा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया गया.  कहा गया कि हिंद महासागर क्षेत्र में द्वीपसमूह की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp